रायपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शनिवार को पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था. जहां अनोखे अंदाज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. यहां मानव श्रृंखला बनाकर छत्तीसगढ़ का नक्शा बनाया गया. जहां छत्तीसगढ़ी में लिखा गया था 'वोट दे बर जाबो' 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़'
इतना ही नहीं इस मौके पर मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई. मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि निर्भय और मजबूत लोकतंत्र की दिशा में हम सब मिलकर काम करें.