रायपुर: जितनी तेजी से ट्रांसपोर्टेशन के साधन बढ़े हैं, हादसों की गति भी तेज हुई है. नियमों की जानकारी न होने, बिना सीट बेल्ट के कार चलाने या बिना हेलमेट बाइक चलाने के दौरान भी हादसों में हर साल लाखों लोगों की जान जा रही. सड़क हादसों की एक बड़ी वजह नशे की हातल में गाड़ी चलना भी है. यातायात पुलिस लगातार लोगों को नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक कर रही है. अब शाॅर्ट फिल्म के जरिए भी युवाओं को नियाम और सावधानियों से वाकिफ कराया जा रहा है. इसी क्रम में रायपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव 2023 अगस्त में प्रस्तावित है. इसके लिए इंट्री शुरू हो चुकी है. युवा सड़क सुरक्षा को लेकर अपनी शाॅर्ट फिल्म के जरिए इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं.
फिल्म और अभिनय की कैटेगरी में बांटे जाएंगे पुरस्कार: महोत्सव में अलग अलग श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. बेस्ट फिल्म के लिए 80 हजार रुपए, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट एक्टर या एक्ट्रेस के लिए 25-25 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. लघु फिल्मों की इंट्री भारत की किसी भी राष्ट्रीय भाषा में हिंदी अनुवाद, उच्चारण और उपशीर्षक के साथ होनी चाहिए.
हिंदी के साथ ही छत्तीसगढ़ी में भी बना सकते हैं फिल्म: महोत्सव में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी होगी. इसके लिए इंट्री फिल्म हिंदी के साथ छत्तीसगढ़ी, गोंडी, हल्बी, धुरवा, भतरी, दोरली, संबलपुरी, कुड़ुख, सदरी, बैगानी, कमारी, उड़िया, सरगुजिया, दंतेवाड़ा, गोंडी, भुजिया सहित अन्य भाषाओं और बोलियों में होनी चाहिए.
ये होनी चाहिए शाॅर्ट फिल्म की लेंथ और क्वालिटी: शाॅर्ट फिल्म की कुल अवधि अधिकतम 2 मिनट होनी चाहिए. फिल्म फुल एचडी (1920x1080) फार्मेट या इससे हाई क्वालिटी में होनी चाहिए. इच्छुक प्रतिभागी डिटेल जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9040834734 और 9479191791 के माध्यम से छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट से भी डिटेल जानकारी हासिल की जा सकती है.
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है पहला उद्देश्य: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक 2021 में देशभर में 4.12 लाख सड़क हादसों में करीब 1.54 लाख लोगों ने जान गंवाई. इन हादसों में कुल 3.84 लाख लोग घायल हुए. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव का प्राथमिक उद्देश्य सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाना है. ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके.
सड़क सुरक्षा को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने के प्रयास हो रहे हैं. इसके लिए हर माध्यम का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब शाॅर्ट फिल्म के जरिए युवाओं का नजरिया और उनके आइडिया समझा जा रहा है, ताकि प्रयास को बेहतर व कारगर बनाया जा सके. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव 2022 ओडिशा के राउरकेला और पुरी में आयोजित किया गया था. इस बाद इसका आयोजन अगस्त 2023 में रायपुर में होना है.