ETV Bharat / state

स्मार्ट फोन आने के बाद आज हर कोई पत्रकार और संपादक: सुशील त्रिवेदी

एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ सुशील त्रिवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे.

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर कार्यक्रम
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 10:56 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 1:01 AM IST

रायपुर: एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर सत्र का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ सुशील त्रिवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे.

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर कार्यक्रम

मौके पर डॉ. सुशील त्रिवेदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'पत्रकारिता के महासागर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एक पत्रकार के लिए आत्म-अनुशासन सर्वोपरि है.' उन्होंने कहा, 'स्मार्ट फोन के आने बाद आज के हर कोई एक पत्रकार और संपादक है.' कर्यक्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. आर के पांडेय ने कहा, जैसे-जैसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, हर व्यक्ति स्वतंत्र है. सच बोलने से कभी मत डरिये. यदि आप बहादुर हैं, तो कोई भी आपको आपके इच्छित लक्ष्य को प्राप्त करने से नहीं रोक सकता है.'

मौके पर एमिटी यूनिवर्सिटी के पहले न्यूजलेटर 'एयूसी न्यूज' को डॉ. त्रिवेदी, कुलपति प्रो आरके पांडेय के साथ विभाग के प्रमुखों ने जारी किया. जिसमें छात्रों द्वारा निर्मित एक वृत्तचित्र को दिखाया गया है.

रायपुर: एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर सत्र का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ सुशील त्रिवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे.

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर कार्यक्रम

मौके पर डॉ. सुशील त्रिवेदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'पत्रकारिता के महासागर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एक पत्रकार के लिए आत्म-अनुशासन सर्वोपरि है.' उन्होंने कहा, 'स्मार्ट फोन के आने बाद आज के हर कोई एक पत्रकार और संपादक है.' कर्यक्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. आर के पांडेय ने कहा, जैसे-जैसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, हर व्यक्ति स्वतंत्र है. सच बोलने से कभी मत डरिये. यदि आप बहादुर हैं, तो कोई भी आपको आपके इच्छित लक्ष्य को प्राप्त करने से नहीं रोक सकता है.'

मौके पर एमिटी यूनिवर्सिटी के पहले न्यूजलेटर 'एयूसी न्यूज' को डॉ. त्रिवेदी, कुलपति प्रो आरके पांडेय के साथ विभाग के प्रमुखों ने जारी किया. जिसमें छात्रों द्वारा निर्मित एक वृत्तचित्र को दिखाया गया है.


---------- Forwarded message ---------
From: B.N. Panda <bnpanda@rpr.amity.edu>
Date: Tue 19 Nov, 2019, 11:58
Subject: Press Release/प्रेस विज्ञप्ति - Celebration of National Press Day at Amity University Chhattisgarh/एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन
To: rnuraipur@gmail.com <rnuraipur@gmail.com>, prakashhota@gmail.com <prakashhota@gmail.com>, Anshuman Sharma <anshuman.sharma@ibc24.in>, prakash.hota@nw18.com <prakash.hota@nw18.com>, vikalprajnan@gmail.com <vikalprajnan@gmail.com>, Hitesh Vyas <hitesh.vyas@etvbharat.com>, ashishk700@gmail.com <ashishk700@gmail.com>, msb.swarajexp@gmail.com <msb.swarajexp@gmail.com>
Cc: Prof. (Dr) Suresh Chandra Nayak <scnayak@rpr.amity.edu>


Celebration of National Press Day at Amity University Chhattisgarh

‘Press must borrow Self-discipline’ says Dr. Trivedi, Former CG State Election Commissioner

 

Raipur, November 18, 2019: Amity School of Communication, Amity University Chhattisgarh celebrated National Press Day. The inaugural session commenced with lamp lighting by the chief guest along with Saraswati Vandana. Prof. (Dr.) S.C. Nayak, Head of Institution, Amity School of Communication delivered the welcome address.

Dr. Sushil Trivedi (Retd. IAS) Editor, Chhattisgarh Mitra was being invited as the chief guest of the event. He said, ‘Press must borrow self-discipline’. It is only you and you who can discipline yourself no one else can force you to be disciplined. Self-discipline is paramount for a Journalist to excel in the ocean of Journalism. With the advent of smart phones, everybody in today’s life is a journalist and editor. In his presidential address Prof. (Dr.) R.K. Pandey, Vice Chancellor, Amity University Chhattisgarh, Raipur said ‘as individual freedom is increasing day by day every individual is free. Never fear to speak out the truth. If you are brave, then no one can stop you to achieve your desired goal’.

The first newsletter ‘AUC News’ of Amity University Chhattisgarh released by Dr. Trivedi in the presence of the Vice- Chancellor Prof. (Dr.) R.K. Pandey and other HoI’s of various schools, faculty members and the students were present on this occasion. A documentary produced by the students was shown to the audience followed by a cultural event. Senior officials, faculty members and students were present in the event.


एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन

डॉ। त्रिवेदी, पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त, सीजी कहते हैं, 'प्रेस को आत्म-अनुशासन उधार लेना चाहिए'

रायपुर, 18 नवंबर। 2019: एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया। सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन सत्र की शुरुआत हुई। प्रो। (डॉ।) एस।सी। नायक, इंस्टीट्यूशन के प्रमुख, एमिटी स्कूल ऑफ़ कम्युनिकेशन ने स्वागत भाषण दिया।

डॉ। सुशील त्रिवेदी (सेवानिवृत्त आईएएस) संपादक, छत्तीसगढ़ मित्र इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने कहा, 'प्रेस को आत्म-अनुशासन उधार लेना चाहिए' यह केवल आप और आप ही हैं जो खुद को अनुशासित कर सकते हैं और कोई भी आपको अनुशासित होने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है। पत्रकारिता के महासागर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एक पत्रकार के लिए आत्म-अनुशासन सर्वोपरि है। स्मार्ट फोन के आगमन के साथ, आज के जीवन में हर कोई एक पत्रकार और संपादक है। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो। (डॉ।) आर। के। पांडे, वाइस चांसलर, एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़, रायपुर ने कहा जैसे-जैसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, हर व्यक्ति स्वतंत्र है। सच बोलने से कभी मत डरिए। यदि आप बहादुर हैं, तो कोई भी आपको आपके इच्छित लक्ष्य को प्राप्त करने से नहीं रोक सकता है। '

एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के पहले न्यूज़लेटर 'एयूसी न्यूज़’ को डॉ। त्रिवेदी, कुलपति प्रो (डॉ) आर।के।पांडे और विभिन्न विभाग के प्रमुख , संकाय सदस्यों और छात्रों की उपस्थिति में जारी किया। छात्रों द्वारा निर्मित एक वृत्तचित्र दर्शकों को दिखाया गया और उसके बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिखाया गया। आयोजन में वरिष्ठ अधिकारी, संकाय सदस्य और छात्र उपस्थित थे।



--


Thanks and Regards


B. N. Panda 

M.Sc. Electronic Media (Gold Medalist), M.Phil. Media Studies (Gold Medalist), PGDJMC, CHR, CCS, CENMS, MA Pol. Sc. (Cont.)

Assistant Professor

Amity School of Communication

Amity University Chhattisgarh, Raipur

Mob: 09853406042/07509086942

Last Updated : Nov 20, 2019, 1:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.