रायपुर: आरंग और अभनपुर जनपद के ग्राम पंचायतों में आज से राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कलेक्टर एस भारतीदासन ने जिले में दिव्यांग पेंशन योजना के तहत आ रही समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए हैं. इसके लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने की बात कलेक्टर ने कही है.
शिविर आयोजन का उद्देश्य
- शिविरों में दिव्यांगजनों से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान आवेदन पत्रों के माध्यम से किया जाएगा.
- दिव्यांगों की पेंशन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.
- यूडीआईडी कार्ड निर्माण के लिए आवेदन पत्र एकत्रित करना.
पढ़ें: पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने कर्मचारियों ने की चिंतन बैठक
समाज कल्याण विभाग रायपुर के संयुक्त संचालक भूपेंद्र पांडे ने बताया कि ये शिविर 21 जनवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. शिविर में यूडीआईडी कार्ड निर्माण के लिए आवेदन पत्र भी लिए जाएंगे.
इन ग्राम पंचायतों में होगा शिविर का आयोजन
- ग्राम पंचायत समोदा में 21 जनवरी
- गुल्लू में 22 जनवरी
- लखौली में 23 जनवरी
- मंदिर हसौद में 25 जनवरी
- चंदखुरी में 27 जनवरी
- गनौद में 28 जनवरी
- भिलाई में 29 जनवरी
- गोईंदा में 30 जनवरी
- कोरासी में 1 फरवरी
- ग्राम पंचायत नवागांव (खपरी) में 2 फरवरी
जनपद पंचायत में शिविर का आयोजन
- जनपद पंचायत अभनपुर के ग्राम पंचायत जुलुम में 3 फरवरी
- खोरपा में 4 फरवरी
- नायक बांधा में 5 फरवरी
- कुर्रा में 6 फरवरी
- सिंगार भांठा में 8 फरवरी
- उपरवारा में 9 फरवरी
- सुंदरकेरा में 10 फरवरी
- पोंड में 11 फरवरी
- ग्राम पंचायत तामासिवनी में 12 फरवरी को शिविर आयोजित किया जाएगा.