रायपुर: डेंगू बुखार का नाम सुनकर लोगों को दिल दहल जाता है. अधिकांश लोग खौफ में आ जाते हैं. डेंगू एक वायरस जनित बीमारी है. जो एडीज मच्छर के काटने से होती है. इस मच्छर के काटने से यह वायरस व्यक्ति के शरीर में पहुंच जाता है. जिससे वह बीमार पड़ जाता है.
हर साल 16 मई को मनाया जाता है राष्ट्रीय डेंगू दिवस: अगर आंकड़ों की माने तो 5 लाख से भी ज्यादा लोग हर साल भारत में डेंगू बीमारी की गिरफ्त में आने के बाद अस्पताल में भर्ती होते हैं. यही वजह है कि लोगों को डेंगू के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरूआत केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से की गई. आम तौर पर हमारे देश में जब भी गर्मी के बाद बारिश का समय आता है तब डेंगू तेजी से देश के राज्यों में फैलने लगता है. यूं कहें की मानसून के दौर में डेंगू अपने चरम पर पहुंच जाता है.
बारिश में होती है डेंगू की शुरुआत: बारिश के साथ ही डेंगू के मच्छरों की दस्तक शुरू हो जाती है. अगर डेंगू के वायरस की बात करें तो यह चार तरह के होते हैं. जिनमें डीईएनवी-1, डीईएनवी-2, डीईएनवी-3 और डीईएनवी-4 शामिल है. इन वायरस से ग्रसित एडीज मच्छर जब किसी व्यक्ति को काटता है तो वह डेंगू बुखार की गिरफ्त में आ जाता है. दरअसल, डेंगू का लार्वा रूके हुए साफ पानी में ही पनपता है, ऐसी सूरत में लापरवाही बरतने पर डेंगू फैलने की आशंका बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में डेंगू का कहर जारी, 12 से ज्यादा एक्टिव मरीज
डेंगू के लक्षण
- अचनाक तेज बुखार का शुरू होना
- सिर में तेज दर्द और आंखों में दर्द
- सांसपेशियों में तेज दर्द
- छाती के ऊपरी हिस्से में दाने उगना
- उल्टी आना
- शरीर पर चकत्ता होना
कैसे करें डेंगू से बचाव
- डेंगू से बचाव के लिए जरूरी है आप अपने आसपास सफाई बना कर रखें
- डेंगू के मच्छर सुबह या शाम को अत्यधिक सक्रिय होते हैं, इसलिए ऐसे समय में बाहर निकलने से बचने की कोशिश करें.
- त्वचा को खुला न छोड़ें
- मच्छरों को दूर रखने के लिए मच्छर रोधी क्रीम लगाएं.
- कीटाणुओं को दूर रखने के लिए अपने शरीर की स्वच्छता बनाए रखें
- कूलरों का पानी सप्ताह में एक बार जरूर बदलें.
- घर में समय समय पर कीटनाशक का छिड़काव करते रहे
- सोते समय मच्छरदानी का उपयोग जरुर करें
- अगर डेंगू के लक्षण घर के किसी सदस्य में दिखाई दे तो उसे तुरंत नजीदीकी अस्तपताल ले जाएं