रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर शनिवार देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे. इस दौरान ननकीराम कवर ने ETV भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम बघेल से मुलाकात की.
ननकीराम कंवर ने बताया कि कोरबा जिले में कुछ मकानों को बिना नोटिस दिए तोड़ दिया गया है. जिन मकानों का पट्टा दिया गया है, उसे भी बिना नोटिस के लिए तोड़ दिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो मकान बन रहे हैं. उस पर भी गुंडागर्दी करने वाले लोगों का दबाव है.
गौठान भ्रष्टाचार का अड्डा
वहीं उन्होंने सरकार की योजनाओं पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि गौठान भ्रष्टाचार का अड्डा बने हुए हैं, गौठानों में न गायें हैं न ही चारा की सही व्यवस्था है.
'सरकार की योजनाएं फ्लॉप हैं'
वहीं कांग्रेस के 10 महीने के कार्यकाल पर उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, शिक्षित बेरोजगारों को 2500 मासिक भत्ता देने की बात कही गई थी, कई ऐसे किसान हैं जिनका ऋण मांफ नहीं हुआ. वह आज भी भटक रहे हैं. नई सरकार की योजनाए फ्लॉप हैं.