रायपुर: छत्तीसगढ़ के नान घोटाले मामले में एसआईटी ने नान के तत्कालीन एमडी रहे कौशलेंद्र सिंह को तलब किया और उनसे पूछताछ की. कौशलेंद्र सिंह से यह पूछताछ EOW दफ्तर में की गई है.
पढ़ें: रायपुर: सीएम भूपेश ने शेयर की पत्नी के साथ वाली फोटो, आज मना रहे हैं शादी की सालगिरह
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसआईटी में EOW के अधिकारी शामिल हैं, जो कि छत्तीसगढ़ नान घोटाले मामले की जांच कर रहे हैं. एसआईटी को कौशलेंद्र सिंह के कार्यकाल की डायरी बरामद हुई थी, जिसमें सीएम और सीएम मैडम का जिक्र था. जिसको लेकर एसआईटी ने उनसे पूछताछ की है.
कांग्रेस ने शुरू से ही नान घोटाले को 35 हजार करोड़ का घोटाला बताया है. बताया जा रहा है कि कौशलेंद्र सिंह के कार्यकाल के दौरान यह घोटाला हुआ था. कौशलेंद्र सिंह साल 2009 से 2013 तक नान के एमडी थे.नान घोटाला उजागर होने के बाद जिस लाल डायरी का उल्लेख हुआ है वह कौशलेंद्र सिंह के कार्यकाल के दौरान का ही मामला है.