ह्यूस्टन : अमेरिका में टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में आयोजित 'HOWDY MODI' में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, अमेरिका में रहने वाले 50 हजार भारतीय-अमेरिकन को संबोधित करेंगे. इसमें अमेरिका में रहने वाले छत्तीसगढ़ के लोग हजारों की संख्या में हिस्सा लिए.
- NACHA (नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) के संस्थापक गणेशकर ने बताया कि, ' कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोगों में भी काफी उत्साह रहा.'
- उन्होंने बताया कि, उनकी संस्था भी छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ हजारों की संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम में मोदी और ट्रम्प को सुनेंगे.'
- गणेशकर ने बताया कि, 'अमेरिका के इतिहास में आज यानी रविवार को पहली बार ऐसा होगा की इतनी संख्या में लोग एक साथ एकत्र होकर इस कार्यक्रम को देखेंगे, जिसमें संस्थान की सहयोग से कार्यक्रम में लोग इकट्ठा हो रहे हैं, जिसमें NACHA का भी बहुत सहयोग है.'
ह्यूस्टन के एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में 22 सितंबर रविवार को आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक भारतीय शिरकत करेंगे. दरअसल पोप के अलावा अन्य किसी विदेशी नेता के लिए यहां आयोजित किया जा रहा यह सबसे बड़ा कार्यक्रम है. इस समारोह को यादगार बनाने के लिए 15 सौ से अधिक स्वयंसेवक दिन-रात काम किए. 'हाउडी मोदी' के लिए यहां जोर-शोर से तैयारियां हुईं. भारतीय-अमेरिकी नागरिक काफी उत्साहित दिखे.