रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस को 17 अगस्त को मौहदापारा से म्यांमार की एक महिला और उसकी 5 साल की बच्ची मिली थी. जिसे आज रायपुर से दिल्ली दूतावास के लिए रवाना कर दिया गया है. महिला के पास पासपोर्ट और नागरिकता से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं हैं.
महिला का कहना है कि उसकी बेटी के दिल में छेद है. जिसका इलाज कराने के लिए उसके जेठ और जेठानी उसे लेकर रायपुर आये थे, लेकिन वे लोग दोनों मां बेटी को रायपुर में छोड़कर भाग गए. दोनों महिला के वीजा और पासपोर्ट भी अपने साथ ले गए हैं.
पढ़ें : यहां बैठकर चाय की चुस्कियां लेते नजर आए सीएम भूपेश बघेल
बच्ची के बीमार होने की बात झूठी
महिला अपना नाम रशीदा कुरैशी बता रही है. रशीदा ने बताया था कि उसकी बच्ची के दिल में छेद है और इलाज के लिए वह रायपुर आई है. जिसपर रायपुर के सामाजिक संस्था और पुलिस ने बच्ची का नया रायपुर में स्थित सत्य साईं हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने बच्ची के दिल में छेद होने की बात से इंकार कर दिया है. डॉक्टरों द्वारा बच्ची के बीमार होने की बात गलत होने के बाद महिला और उसकी बच्ची को दिल्ली भेज दिया गया है. जहां से दूतावास के माध्यम से दोनों के उसके देश भेजा जाएगा.