ETV Bharat / state

रायपुर: ठगी की शिकार विदेशी महिला को भेजा गया दिल्ली दूतावास - पासपोर्ट और वीजा लेकर गायब

मौहदापारा से म्यांमार की एक महिला और उसकी 5 साल की बच्ची मिली थी. जिसे आज रायपुर से दिल्ली दूतावास के लिए रवाना कर दिया गया है. महिला अपनी बच्ची का इलाज कराने रायपुर आई थी.

ठगी की शिकार विदेशी महिला को भेजा गया दिल्ली दूतावास
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 6:59 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस को 17 अगस्त को मौहदापारा से म्यांमार की एक महिला और उसकी 5 साल की बच्ची मिली थी. जिसे आज रायपुर से दिल्ली दूतावास के लिए रवाना कर दिया गया है. महिला के पास पासपोर्ट और नागरिकता से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं हैं.

ठगी की शिकार विदेशी महिला को भेजा गया दिल्ली दूतावास

महिला का कहना है कि उसकी बेटी के दिल में छेद है. जिसका इलाज कराने के लिए उसके जेठ और जेठानी उसे लेकर रायपुर आये थे, लेकिन वे लोग दोनों मां बेटी को रायपुर में छोड़कर भाग गए. दोनों महिला के वीजा और पासपोर्ट भी अपने साथ ले गए हैं.

पढ़ें : यहां बैठकर चाय की चुस्कियां लेते नजर आए सीएम भूपेश बघेल

बच्ची के बीमार होने की बात झूठी
महिला अपना नाम रशीदा कुरैशी बता रही है. रशीदा ने बताया था कि उसकी बच्ची के दिल में छेद है और इलाज के लिए वह रायपुर आई है. जिसपर रायपुर के सामाजिक संस्था और पुलिस ने बच्ची का नया रायपुर में स्थित सत्य साईं हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने बच्ची के दिल में छेद होने की बात से इंकार कर दिया है. डॉक्टरों द्वारा बच्ची के बीमार होने की बात गलत होने के बाद महिला और उसकी बच्ची को दिल्ली भेज दिया गया है. जहां से दूतावास के माध्यम से दोनों के उसके देश भेजा जाएगा.

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस को 17 अगस्त को मौहदापारा से म्यांमार की एक महिला और उसकी 5 साल की बच्ची मिली थी. जिसे आज रायपुर से दिल्ली दूतावास के लिए रवाना कर दिया गया है. महिला के पास पासपोर्ट और नागरिकता से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं हैं.

ठगी की शिकार विदेशी महिला को भेजा गया दिल्ली दूतावास

महिला का कहना है कि उसकी बेटी के दिल में छेद है. जिसका इलाज कराने के लिए उसके जेठ और जेठानी उसे लेकर रायपुर आये थे, लेकिन वे लोग दोनों मां बेटी को रायपुर में छोड़कर भाग गए. दोनों महिला के वीजा और पासपोर्ट भी अपने साथ ले गए हैं.

पढ़ें : यहां बैठकर चाय की चुस्कियां लेते नजर आए सीएम भूपेश बघेल

बच्ची के बीमार होने की बात झूठी
महिला अपना नाम रशीदा कुरैशी बता रही है. रशीदा ने बताया था कि उसकी बच्ची के दिल में छेद है और इलाज के लिए वह रायपुर आई है. जिसपर रायपुर के सामाजिक संस्था और पुलिस ने बच्ची का नया रायपुर में स्थित सत्य साईं हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने बच्ची के दिल में छेद होने की बात से इंकार कर दिया है. डॉक्टरों द्वारा बच्ची के बीमार होने की बात गलत होने के बाद महिला और उसकी बच्ची को दिल्ली भेज दिया गया है. जहां से दूतावास के माध्यम से दोनों के उसके देश भेजा जाएगा.

Intro:रायपुर राजधानी रायपुर में 17 अगस्त की सुबह मौदहापारा में मयांमार की रहने वाली एक महिला भटकती हुई कोतवाली पुलिस को मिली थी उक्त महिला के साथ एक 5 वर्ष की बच्ची भी साथ में थी जिसके दिल में छेद होना बताया जा रहा आज कोतवाली पुलिस ने दो आरक्षक और एक प्रधान आरक्षक की टीम के साथ मयांमार की रहने वाली महिला और उसकी 5 वर्षीय बच्ची को लेकर दिल्ली दूतावास के लिए रवाना हुए रायपुर रेलवे स्टेशन से दुर्ग जम्मू तवी सुपर फास्ट ट्रेन से 12:40 पर रायपुर से दिल्ली के लिए ट्रेन रवाना हुई इस पीड़ित महिला और बच्ची की हर संभव मदद और प्रयास रायपुर पुलिस के साथ ही यहां की सामाजिक संस्थाओं ने किया कल 19 अगस्त को कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला की बच्ची जिसके दिल में छेद बताया जा रहा था उसे इलाज के लिए नया रायपुर के सत्य साईं हॉस्पिटल में चेकअप कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि इस बच्ची के दिल में किसी तरह का कोई छेद नहीं है और ना ही किसी तरह की कोई बीमारी नहीं है आज ट्रेन से रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होते समय मयांमार महिला ने अपनी खुशी जाहिर की और सभी का शुक्रिया अदा करते हुए मदद करने की भी बात कही तीन सदस्य पुलिस टीम में प्रधान आरक्षक मालती रायकवार आरक्षक सरला ठाकुर और आरक्षक हेमानंद पटेल शामिल है


Body:रायपुर के मौदहापारा के पास 17 अगस्त को पुलिस को म्यामार एक महिला भटकती हुई मिली थी इस महिला का नाम रशीदा कुरेशी बताया जा रहा है और इस महिला के साथ लगभग 5 साल की एक बच्ची भी है महिला का आरोप कि उसके जेठ और जेठानी बच्ची का इलाज करवाने के बहाने उसे रायपुर में लाने के बाद छोड़ कर चले गए उक्त बच्ची का नाम उमेरा बताया जा रहा है महिला को हिंदी नहीं आती है जिसके लिए पुलिस ने एक ट्रांसलेटर भी उपलब्ध कराया है


Conclusion:महिला का आरोप है कि जेठ और जेठानी इलाज की बात कहकर उसे अपने साथ रायपुर लाए थे लेकिन यहां पहुंचने के बाद बहाना बनाकर जेठ और जेठानी रायपुर से गायब हो गए पुलिस के मुताबिक महिला के पास ना तो फोन है और ना ही कोई सामान जिससे वह उन तक पहुंच सके यहां तक कि महिला का पासपोर्ट और वीजा भी जेठ और जेठानी अपने साथ ले गए हैं


बाइट रशीदा कुरेशी पीड़ित महिला


बाइट मालती रायकवार प्रधान आरक्षक थाना सिटी कोतवाली रायपुर


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.