रायपुर: फेमस म्यूजिक डायरेक्टर कल्याण सेन का कोरोना से निधन हो गया. कल्याण सेन छत्तीसगढ़ प्रदेश के ऐसे संगीतकार थे, जिनके निर्देशन में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के संगीत के साथ बॉलीवुड के दिग्गज गायक-गायिकाओं ने भी अपनी आवाज दी है. कल्याण सेन ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के साथ भी संगीत दिया है.
बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ किया था काम
मशहूर संगीतकार रविन्द्र जैन और स्वर कोकिला लता मंगेशकर के साथ काम कर चुके कल्याण सेन शास्त्रीय और सुगम संगीत के गुणी जानकार थे. कल्याण सेन का आकस्मिक निधन छत्तीसगढ़ के संगीत और कला जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है. .
गरियाबंद की जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष का कोरोना से निधन
कला जगत में शोक की लहर
कल्याण सेन, खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर अरुण सेन और कमला देवी, संगीत महाविद्यालय की संस्थापिका अनिता सेन के बेटे और प्रसिद्ध नाट्यकार पद्मश्री शेखर सेन के भाई थे. हंसमुख, मिलनसार कल्याण सेन के निधन से संगीत और कला जगत के लिए रिक्त स्थान बना गया है. जिनकी कमी शायद ही कभी पूरी हो सकेगी. उनके निधन से संगीत और कला जगत में शोक की लहर है.