ETV Bharat / state

रायपुर में मोबाइल के लिए युवक का मर्डर, दो आरोपी गिरफ्तार - उरला थाना रायपुर

रायपुर के उरला थाना क्षेत्र से हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें मामूली विवाद को लेकर दो लोगों ने एक शख्स की हत्या कर दी. वहीं एक युवक को घायल कर दिया.

murder in raipur
गिरफ्त में मर्डर के आरोपी
author img

By

Published : May 7, 2021, 4:57 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में क्राइम का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी में भी लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. जहां मोबाइल के लेनदेन जैसे मामूली विवाद में आरोपियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया. साथ ही दूसरे को शख्स को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल युवक को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवकों का नाम रविकांत तिवारी और दीपक तिवारी है.

घटना गुरुवार रात की है. जब झम्मन यादव, हिरेंद्र देवांगन, सुभाष, करण और कार्तिक घर के पास टहल रहे थे. इस दौरान मोहल्ले के ही रविकांत तिवारी ने आकर हिरेंद्र से उसका मोबाइल मांगा और मोबाइल साथ लेकर अपने घर चला गया. थोड़ी देर बाद जब हिरेंद्र अपने साथियों के साथ रविकांत के घर पहुंचा और अपना मोबाइल वापस मांगा, तो रविकांत ने मोबाइल देने से साफ इनकार कर दिया. विवाद बढ़ने लगा तो रविकांत का भाई दीपक तिवारी भी घर से निकल आया. दोनों ने मिलकर चाकू और हसिया से झम्मन यादव पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जगदलपुर: ससुर की हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार

हिरेंद्र पर चाकू से हमला

इस दौरान बीच-बचाव करने आए हिरेंद्र देवांगन पर भी आरोपियों ने चाकू से वार कर दिया. जिसके बाद हिरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल मेकाहारा अस्पातल में उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल उरला पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. आगे कार्रवाई की जा रही है.

रायपुर: लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में क्राइम का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी में भी लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. जहां मोबाइल के लेनदेन जैसे मामूली विवाद में आरोपियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया. साथ ही दूसरे को शख्स को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल युवक को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवकों का नाम रविकांत तिवारी और दीपक तिवारी है.

घटना गुरुवार रात की है. जब झम्मन यादव, हिरेंद्र देवांगन, सुभाष, करण और कार्तिक घर के पास टहल रहे थे. इस दौरान मोहल्ले के ही रविकांत तिवारी ने आकर हिरेंद्र से उसका मोबाइल मांगा और मोबाइल साथ लेकर अपने घर चला गया. थोड़ी देर बाद जब हिरेंद्र अपने साथियों के साथ रविकांत के घर पहुंचा और अपना मोबाइल वापस मांगा, तो रविकांत ने मोबाइल देने से साफ इनकार कर दिया. विवाद बढ़ने लगा तो रविकांत का भाई दीपक तिवारी भी घर से निकल आया. दोनों ने मिलकर चाकू और हसिया से झम्मन यादव पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जगदलपुर: ससुर की हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार

हिरेंद्र पर चाकू से हमला

इस दौरान बीच-बचाव करने आए हिरेंद्र देवांगन पर भी आरोपियों ने चाकू से वार कर दिया. जिसके बाद हिरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल मेकाहारा अस्पातल में उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल उरला पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. आगे कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.