ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन कर मुरम माफिया कर रहे उत्खनन, नहीं हो रही कार्रवाई - Illegal mining raipur

लॉकडाउन के दौरान भी रायपुर के अभनपुर क्षेत्र में लगातार मुरम का अवैध उत्खनन जारी है. जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

muram-mafia-doing-illegal-mining-during-lockdown-in-raipur
लॉकडाउन का उल्लंघन कर मुरम माफिया कर रहे उत्खनन
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 4:47 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं सरकार ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. साथ ही संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी है. वहीं अभनपुर के नवागांव में सरकार की इस अपील का पालन नहीं किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक नवागांव में मुरम माफिया लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लगातार अवैध उत्खनन कर रहे हैं.

लॉकडाउन का उल्लंघन कर मुरम माफिया कर रहे उत्खनन

किसानों के मुताबिक मुरम माफिया उनके खेतों में मिट्टी डालने की बात कहकर मुरम निकाल लेते हैं. वहीं खेतों में जगह-जगह मुरम निकालने के बाद उसमें मिट्टी भी नहीं भर रहे हैं, जिससे गड्ढे में गिरने का खतरा बना हुआ है. वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की ओर से इस तरह मुरम खनन पर शिकायत न करना भी कई सवाल खड़े कर रहा है.

Muram mafia doing excavations in violation of lockdown in raipur
उत्खनन के कारण खेतों में बने गड्ढे

लगातार हो रहा मुरम का उत्खनन

ग्रामीणों के मुताबिक स्थल में अधिकारियों के पहुंचते ही मुरम माफिया अपने वाहनों के साथ फरार हो जाते हैं. नवागांव में लगातार मुरम माफिया दो से तीन जेसीबी और हाइवा लगाकर मुरम का उत्खनन कर रहे हैं.

Muram mafia doing excavations in violation of lockdown in raipur
मुरम का अवैध उत्खनन

रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं सरकार ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. साथ ही संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी है. वहीं अभनपुर के नवागांव में सरकार की इस अपील का पालन नहीं किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक नवागांव में मुरम माफिया लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लगातार अवैध उत्खनन कर रहे हैं.

लॉकडाउन का उल्लंघन कर मुरम माफिया कर रहे उत्खनन

किसानों के मुताबिक मुरम माफिया उनके खेतों में मिट्टी डालने की बात कहकर मुरम निकाल लेते हैं. वहीं खेतों में जगह-जगह मुरम निकालने के बाद उसमें मिट्टी भी नहीं भर रहे हैं, जिससे गड्ढे में गिरने का खतरा बना हुआ है. वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की ओर से इस तरह मुरम खनन पर शिकायत न करना भी कई सवाल खड़े कर रहा है.

Muram mafia doing excavations in violation of lockdown in raipur
उत्खनन के कारण खेतों में बने गड्ढे

लगातार हो रहा मुरम का उत्खनन

ग्रामीणों के मुताबिक स्थल में अधिकारियों के पहुंचते ही मुरम माफिया अपने वाहनों के साथ फरार हो जाते हैं. नवागांव में लगातार मुरम माफिया दो से तीन जेसीबी और हाइवा लगाकर मुरम का उत्खनन कर रहे हैं.

Muram mafia doing excavations in violation of lockdown in raipur
मुरम का अवैध उत्खनन
Last Updated : Apr 30, 2020, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.