रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं सरकार ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. साथ ही संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी है. वहीं अभनपुर के नवागांव में सरकार की इस अपील का पालन नहीं किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक नवागांव में मुरम माफिया लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लगातार अवैध उत्खनन कर रहे हैं.
किसानों के मुताबिक मुरम माफिया उनके खेतों में मिट्टी डालने की बात कहकर मुरम निकाल लेते हैं. वहीं खेतों में जगह-जगह मुरम निकालने के बाद उसमें मिट्टी भी नहीं भर रहे हैं, जिससे गड्ढे में गिरने का खतरा बना हुआ है. वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की ओर से इस तरह मुरम खनन पर शिकायत न करना भी कई सवाल खड़े कर रहा है.
![Muram mafia doing excavations in violation of lockdown in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7002326_347_7002326_1588240641564.png)
लगातार हो रहा मुरम का उत्खनन
ग्रामीणों के मुताबिक स्थल में अधिकारियों के पहुंचते ही मुरम माफिया अपने वाहनों के साथ फरार हो जाते हैं. नवागांव में लगातार मुरम माफिया दो से तीन जेसीबी और हाइवा लगाकर मुरम का उत्खनन कर रहे हैं.
![Muram mafia doing excavations in violation of lockdown in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7002326_98_7002326_1588240661053.png)