रायपुर: राजधानी की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम ने शहर के पशुपालकों के साथ बैठक की. बैठक में महापौर प्रमोद दुबे ने पशुपालकों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि 'सड़कों पर अब मवेशी छोड़ना प्रतिबंधित हो चुका है'.
पढ़ें : ETV भारत की खबर के खबर का असर, आवारा मवेशी पहुंचे अपने घर
नगर निगम का कहना है कि 'सड़क पर मवेशी मिले, तो पहली बार में उनके कानों पर टैग लगाया जाएगा और तीसरी बार मवेशी के आवारा पाए जाने पर मवेशी को जब्त करने के साथ ही पशुपालकों पर टैक्स भी लगाया जाएगा'.
नगर निगम रात में करेगी कार्रवाई
महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि 'लगातार यह जानकारी आ रही है कि सड़कों पर मवेशी छोड़ दिए जाते हैं, ज्यादातर मवेशी रात को सड़कों पर छोड़े जाते हैं. ऐसे में हमने पशुपालकों के साथ बैठक की है और उनको यह बता दिया है कि अब हम रात को कार्रवाई करेंगे, इसलिए सभी अपने-अपने मवेशियों को अपने घर पर ही रखें'.