ETV Bharat / state

रायपुर: ऑक्सीजन लेवल की जांच करने घर-घर जाएगी नगर निगम की टीम

रायपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को कंट्रोल करने करने और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज देने प्रशासन लोगों का ऑक्सीजन लेवल चैक कराने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए 10 जोन में 20 ई रिक्शा चलाए जा रहे है, जो घर- घर जाकर ऑक्सीजन लेवल चैक करेंगे.

aijaz dhebar
एजाज ढेबर
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 10:27 AM IST

रायपुर: राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम के कर्मचारी अब लोगों के घर जा जाकर पल्स और ऑक्सीजन लेवल की जांच करेंगे, इस कार्य के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम के अफसरों और कर्मचारियों की 893 टीम बना दी गई है.निजी कंपनियों ने सीएसआर के तहत 1000 ऑक्सीमीटर मशीन जिला कलेक्टर को दी है, ताकि घर-घर जाकर ऑक्सीजन लेवल की जांच की जा सके. कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को इन सभी मशीनों को 10 जोन में बने दलों में वितरित कर घर-घर जांच करने के निर्देश दिए हैं

ऑक्सीजन जांच के लिए चलाए जा रहे 20 ई रिक्शा
ऑक्सीजन जांच के लिए चलाए जा रहे 20 ई रिक्शा
नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि नगर निगम द्वारा ई रिक्शा शुरू किया जा रहा है. जिसके लिए 20 ई रिक्शा शुरू किया जा रहा है, जो निगम के 10 जोन में चेलेंगे. 1 जोन में दो ई रिक्शा रहेंगे, जो शहर के अलग-अलग स्थानों पर लोगों के घर जाकर ऑक्सीजन लेवल टेस्ट करेंगे.


पढ़ें: SPECIAL: बस्तर की संजीवनी हुई कबाड़, संक्रमण काल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहाल

ई रिक्शा में होगा ऑक्सीमीटर

aijaz dhebar
एजाज ढेबर
इस ई रिक्शा में ऑक्सीमीटर होगा जो लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक करेगा. इस दौरान किसी भी शख्स का ऑक्सीजन लेवल 90 से कम होने पर उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तत्काल उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल शिफ्ट किया जाएगा. ऑक्सीजन लेवल जांच के लिए 35 मेन ग्रिड भी बनाए गए हैं जिसमें बड़े अधिकारियों को भी शामिल किया गया है, मेन ग्रेड में शामिल अधिकारी सब ग्रेड के कर्मचारियों की जांच और उनके काम की समीक्षा करेंगे.

पढ़ें: कोरोना का कहर: बस्तर के हाट बाजार से रौनक गायब, फुटकर व्यापारियों की भी आर्थिक हालत खराब

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. एक ही दिन में प्रदेश में 1,513 नए मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 28 हजार 746 हो गई है. प्रदेश में इस समय तक 12 हजार 666 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रदेश में शनिवार को 11 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 262 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

रायपुर: राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम के कर्मचारी अब लोगों के घर जा जाकर पल्स और ऑक्सीजन लेवल की जांच करेंगे, इस कार्य के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम के अफसरों और कर्मचारियों की 893 टीम बना दी गई है.निजी कंपनियों ने सीएसआर के तहत 1000 ऑक्सीमीटर मशीन जिला कलेक्टर को दी है, ताकि घर-घर जाकर ऑक्सीजन लेवल की जांच की जा सके. कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को इन सभी मशीनों को 10 जोन में बने दलों में वितरित कर घर-घर जांच करने के निर्देश दिए हैं

ऑक्सीजन जांच के लिए चलाए जा रहे 20 ई रिक्शा
ऑक्सीजन जांच के लिए चलाए जा रहे 20 ई रिक्शानगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि नगर निगम द्वारा ई रिक्शा शुरू किया जा रहा है. जिसके लिए 20 ई रिक्शा शुरू किया जा रहा है, जो निगम के 10 जोन में चेलेंगे. 1 जोन में दो ई रिक्शा रहेंगे, जो शहर के अलग-अलग स्थानों पर लोगों के घर जाकर ऑक्सीजन लेवल टेस्ट करेंगे.


पढ़ें: SPECIAL: बस्तर की संजीवनी हुई कबाड़, संक्रमण काल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहाल

ई रिक्शा में होगा ऑक्सीमीटर

aijaz dhebar
एजाज ढेबर
इस ई रिक्शा में ऑक्सीमीटर होगा जो लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक करेगा. इस दौरान किसी भी शख्स का ऑक्सीजन लेवल 90 से कम होने पर उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तत्काल उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल शिफ्ट किया जाएगा. ऑक्सीजन लेवल जांच के लिए 35 मेन ग्रिड भी बनाए गए हैं जिसमें बड़े अधिकारियों को भी शामिल किया गया है, मेन ग्रेड में शामिल अधिकारी सब ग्रेड के कर्मचारियों की जांच और उनके काम की समीक्षा करेंगे.

पढ़ें: कोरोना का कहर: बस्तर के हाट बाजार से रौनक गायब, फुटकर व्यापारियों की भी आर्थिक हालत खराब

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. एक ही दिन में प्रदेश में 1,513 नए मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 28 हजार 746 हो गई है. प्रदेश में इस समय तक 12 हजार 666 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रदेश में शनिवार को 11 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 262 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.