रायपुर: राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम के कर्मचारी अब लोगों के घर जा जाकर पल्स और ऑक्सीजन लेवल की जांच करेंगे, इस कार्य के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम के अफसरों और कर्मचारियों की 893 टीम बना दी गई है.निजी कंपनियों ने सीएसआर के तहत 1000 ऑक्सीमीटर मशीन जिला कलेक्टर को दी है, ताकि घर-घर जाकर ऑक्सीजन लेवल की जांच की जा सके. कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को इन सभी मशीनों को 10 जोन में बने दलों में वितरित कर घर-घर जांच करने के निर्देश दिए हैं
पढ़ें: SPECIAL: बस्तर की संजीवनी हुई कबाड़, संक्रमण काल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहाल
ई रिक्शा में होगा ऑक्सीमीटर
पढ़ें: कोरोना का कहर: बस्तर के हाट बाजार से रौनक गायब, फुटकर व्यापारियों की भी आर्थिक हालत खराब
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. एक ही दिन में प्रदेश में 1,513 नए मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 28 हजार 746 हो गई है. प्रदेश में इस समय तक 12 हजार 666 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रदेश में शनिवार को 11 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 262 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.