ETV Bharat / state

वंदना ऑटो पर निगम की कार्रवाई, पार्किंग को बना दिया था गोदाम - पार्किंग को गोदाम इस्तेमाल

वंदना ऑटो संचालक द्वारा पार्किंग को गलत तरीके से गोदाम बनाकर चलाया जा रहा था. इस पर निगम ने कार्रवाई करते हुए पार्किंग को सील किया है.

वंदना ऑटो पार्किंग को किया सील
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 10:48 AM IST

रायपुर : विवकानंद आश्रम तिराहे के पास स्थित वंदना ऑटो वाहन पार्किंग को गोदाम बनाकर इस्तेमाल करने पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए पार्किंग को सील कर दिया है.

वंदना ऑटो पर निगम की कार्रवाई, पार्किंग को बना दिया था गोदाम

अधिकारियों ने बताया कि, 'वंदना ऑटो परिसर में लंबे समय से वाहन पार्किंग के लिए निर्देशित जगह का गलत इस्तेमाल की शिकायत मिल रही थी. वाहन के लिए पार्किंग की जगह छोड़ने के बदले नई गाड़ियों को रखने के लिए गोदाम बना दिया था. इसके संचालक अनिल अग्रवाल को चेतावनी भी दी गई थी'.

पढ़ें :शासन की अनदेखी से परेशान दो दृष्टिबाधित बच्चों को भरपेट भोजन नहीं करा पा रही मजबूर मां

सालभर पहले भी दी गई थी चेतावनी

करीब सालभर पहले इस पर कार्रवाई करते हुए चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन फिर भी आदेश को न मानकर दरवाजे का सील न खोलकर नए दरवाजे बनाकर फिर से पार्किंग का इस्तेमाल किया जाने लगा था. इसकी शिकायत पर दूसरे दरवाजे को भी सील कर दिया गया.

पढ़ें :शासन की अनदेखी से परेशान दो दृष्टिबाधित बच्चों को भरपेट भोजन नहीं करा पा रही मजबूर मां

गलत तरीके से किया जा रहा था इस्तेमाल

निगम आयुक्त शिव अनंत तायल ने बताया कि, 'गलत तरीके से जगह के इस्तेमाल करने के लिए कार्रवाई की गई थी'.

रायपुर : विवकानंद आश्रम तिराहे के पास स्थित वंदना ऑटो वाहन पार्किंग को गोदाम बनाकर इस्तेमाल करने पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए पार्किंग को सील कर दिया है.

वंदना ऑटो पर निगम की कार्रवाई, पार्किंग को बना दिया था गोदाम

अधिकारियों ने बताया कि, 'वंदना ऑटो परिसर में लंबे समय से वाहन पार्किंग के लिए निर्देशित जगह का गलत इस्तेमाल की शिकायत मिल रही थी. वाहन के लिए पार्किंग की जगह छोड़ने के बदले नई गाड़ियों को रखने के लिए गोदाम बना दिया था. इसके संचालक अनिल अग्रवाल को चेतावनी भी दी गई थी'.

पढ़ें :शासन की अनदेखी से परेशान दो दृष्टिबाधित बच्चों को भरपेट भोजन नहीं करा पा रही मजबूर मां

सालभर पहले भी दी गई थी चेतावनी

करीब सालभर पहले इस पर कार्रवाई करते हुए चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन फिर भी आदेश को न मानकर दरवाजे का सील न खोलकर नए दरवाजे बनाकर फिर से पार्किंग का इस्तेमाल किया जाने लगा था. इसकी शिकायत पर दूसरे दरवाजे को भी सील कर दिया गया.

पढ़ें :शासन की अनदेखी से परेशान दो दृष्टिबाधित बच्चों को भरपेट भोजन नहीं करा पा रही मजबूर मां

गलत तरीके से किया जा रहा था इस्तेमाल

निगम आयुक्त शिव अनंत तायल ने बताया कि, 'गलत तरीके से जगह के इस्तेमाल करने के लिए कार्रवाई की गई थी'.

Intro:पार्किंग का गोदाम के रूप ने किया जा रहा था प्रयोग, निगम ने किया सील
वंदना ऑटो पर दूसरी बार कार्रवाई


विवेकानंद आश्रम तिराहे के पास स्थित वंदना ऑटो के संचालक द्वारा वाहन पार्किंग के लिए आर क्षित जगह का गोदाम की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। रायपुर नगर निगम की नगर निवेश टीम द्वारा आज कार्रवाई करते हुए उसे सील कर कर दिया गया।
कार्रवाई निगम के जोन क्रमांक 5 के द्वारा की गई।Body:
कार्रवाई निगम के जोन क्रमांक 5 के द्वारा की गई। अधिकारियों ने बताया कि वंदना ऑटो परिसर में लंबे समय से वाहन पार्किंग के लिए निर्देशित जगह का गलत इस्तेमाल की शिकायत मिल रही थी। वहां वाहन के लिए पार्किंग की जगह छोड़ने के बदले नई गाड़ियों को रखने के लिए गोदाम बना दिया गया था। जिस पर इसके संचालक श्री अनिल अग्रवाल को चेतावनी भी दी गई थी। करीब साल भर पहले इस पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया था। अब सील दरवाजे को तो नहीं खोला गया था बल्कि एक नया दरवाजा बनाकर इस जगह का फिर से पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा था। इसकी शिकायत मिलने पर आज दूसरे दरवाजे को भी सील कर दिया गया। Conclusion: निगम आयुक्त शिव अनन्त तायल ने बताया कि गलत तरीक़े से जगह का इस्मेमाल करने के लिए कार्वाही की गई है।।


बाईट

शिव अनंत तायल

आयुक्त नगर निगम


बाईट मोजो से भेजी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.