रायपुर: नगर निगम ने जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी शास्त्री बाजार को सील कर दिया है. बता दें कि लॉकडाउन के बावजूद सब्जी विक्रेता और आम लोग सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण ये फैसला लिया गया है.
बाजार में संकरी सड़कें होने के कारण लोग आसपास ही दुकान लगा रहे थे. होलसेल के साथ-साथ चिल्हर का काम भी बड़े जोर-शोर से किया जा रहा था. इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने यह निर्णय लिया है.
सुभाष स्टेडियम और हिंदी स्पोर्टिंग मैदान में लगेगा बाजार
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आम लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना बहुत जरूरी है. इसके कारण शास्त्री बाजार से सब्जी बाजार को स्थानांतरित कर सुभाष स्टेडियम और हिंदी स्पोर्टिंग मैदान लाखे नगर में लगाने का निर्णय लिया गया है.
ग्राउंड में की जा रही मार्किंग
निगम द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए चूने से मार्किंग की जा रही है, ताकि सब्जी विक्रेता और खरीदारों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी बनी रहे और लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अच्छी तरह से किया जा सके.