रायपुर: एक अगस्त से नगर निगम संबंधित सभी तरह के भुगतान की सुविधा ऑनलाइन होगी. करदाताओं को टैक्स भरने के लिए घंटों लाइनें नहीं लगानी पड़ेगी.
नगर निगम कमिश्नर शिवानंद पायल ने बताया कि संपत्ति कर का भुगतान करने के लिए mcraipur.in के वेबसाइड पर जाकर किसी भी तरह का कोई भी भुगतान कर सकता है. वित्तीय वर्ष 2019-20 के संपत्ति कर का भुगतान कर सकता है. साथ ही इस पोर्टल में यह भी व्यवस्था दी गई है कि किसी भी करदाता को अपलोड करने, देयराशि भरने में कोई भी त्रुटि या अधिक लग रही है तो स्वयं निर्धारण कर राशि का भुगतान कर सकते हैं.
लंबी कतारों से मिलेगा लोगों को छुटकारा
नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि ऑनलाइन कर भुगतान से लोगों को लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा और स्वंय निर्धारण की सुविधा होने से नागरिक निश्चिंत होकर संपत्ति और करों का भुगतान कर सकेंगे. करों के भुगतान के संबंध में दी जा रही छूट का लाभ भी सभी करदाताओं को मिलेगा.