रायपुरः नगर निगम में 27 मार्च को नगर निगम सामान्य सभा की बैठक होनी थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कलेक्टर के आदेश के बाद नगर निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. इस बैठक में बजट 2021-22 पर भी चर्चा होनी थी. लेकिन बैठक को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस बैठक में शहर के चौक चौराहों को महापुरुषों के नाम से नामकरण भी किया जाना था.
कोरोना के बढ़ते केस को लेकर लिया गया फैसला
कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. रायपुर के कई वार्ड में लोग कोरोना संक्रमित भी पाए जा रहे हैं. स्थिति को ध्यान में रखकर इस तरह का फैसला लिया गया है. आगामी आदेश तक के लिए नगर निगम सामान्य सभा की बैठक स्थगित की गई है.
कोरोना अलर्ट: महासमुंद-ओडिशा सीमा पर कैसे हैं हालात ?
राज्य में कोरोना की स्थिति
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 2 हजार 419 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 594 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 13 हजार 318 है. प्रदेश में 2 हजार 419 नए मरीज मिलने से अब 3 लाख 32 हजार के पार कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया है. अब तक प्रदेश में 3 लाख 14 हजार 769 लोगों ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.