ETV Bharat / state

रायपुर: CM भूपेश ने किया मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का शुभारंभ

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 5:39 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को सुगम सड़क योजना की लॉन्च की. इस दौरान गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित रहे. सीएम ने शुभारंभ करते हुए कहा कि इस योजना से लोगो को काफी सहूलियत होगी.

CM launched Sugam sadak yojana
योजना का शुभारंभ

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना अब आसान होगा.

मंत्री ताम्रध्वज साहू भी रहे मौजूद

सरकार की इस योजना से प्रदेश भर के ऐसे सभी शासकीय शालाएं, चिकित्सालय, कॉलेज, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकानों और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं जो अभी तक मुख्य मार्गो और पक्की सड़क से नहीं जुड़ी हुई थीं, वे सभी अब बारहमासी मार्ग से जुड़ेंगे. योजना के शुभारंभ के दौरान गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा छत्तीसगढ़ सदन का किया ऑनलाइन शिलान्यास

लोगों को होगी सहूलियत: सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुगम सड़क योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है. हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का जन्मदिन है, लेकिन भारत चीन की सीमा पर लद्दाख में शहीद हुए जवानों की याद में आज सेवा का कार्य करना है. भूपेश ने कहा कि इस योजना के तहत सार्वजनिक स्थल जैसे हाट बाजार, मेला स्थल, धान संग्रहण केंद्र, श्मशान घाट जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग के केंद्र जो बारहमासी सड़कों से नहीं जुड़े हैं, ऐसे सभी सार्वजनिक स्थल और भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग की ओर से बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जाएगा. इससे शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचने में लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

200 करोड़ का विकास कार्य

सीएम ने बताया कि इस साल लोक निर्माण विभाग की ओर इस योजना के अंतर्गत करीब 200 करोड़ रुपए के 1 हजार 116 विकास कार्य कराए जाएंगे. जिससे लोगों को और सुविधाएं मिलेगी.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना अब आसान होगा.

मंत्री ताम्रध्वज साहू भी रहे मौजूद

सरकार की इस योजना से प्रदेश भर के ऐसे सभी शासकीय शालाएं, चिकित्सालय, कॉलेज, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकानों और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं जो अभी तक मुख्य मार्गो और पक्की सड़क से नहीं जुड़ी हुई थीं, वे सभी अब बारहमासी मार्ग से जुड़ेंगे. योजना के शुभारंभ के दौरान गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा छत्तीसगढ़ सदन का किया ऑनलाइन शिलान्यास

लोगों को होगी सहूलियत: सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुगम सड़क योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है. हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का जन्मदिन है, लेकिन भारत चीन की सीमा पर लद्दाख में शहीद हुए जवानों की याद में आज सेवा का कार्य करना है. भूपेश ने कहा कि इस योजना के तहत सार्वजनिक स्थल जैसे हाट बाजार, मेला स्थल, धान संग्रहण केंद्र, श्मशान घाट जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग के केंद्र जो बारहमासी सड़कों से नहीं जुड़े हैं, ऐसे सभी सार्वजनिक स्थल और भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग की ओर से बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जाएगा. इससे शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचने में लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

200 करोड़ का विकास कार्य

सीएम ने बताया कि इस साल लोक निर्माण विभाग की ओर इस योजना के अंतर्गत करीब 200 करोड़ रुपए के 1 हजार 116 विकास कार्य कराए जाएंगे. जिससे लोगों को और सुविधाएं मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.