रायपुर: नान घोटाले और फोन टैपिंग मामले में आरोपी निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता ने EOW के ऑफिस पहुंचकर बयान दर्ज कराया है. बिलासपुर उच्च न्यायालय से मिली राहत के बाद गुप्ता EOW के दफ्तर पहुंचे. इससे पहले उनकी स्टेनो रेखा नायर मामले में बयान दर्ज करा चुकी हैं.
दोबारा बयान दर्ज नहीं करना चाहती EOW
मुकेश गुप्ता ने EOW के अधीकारियों के सामने बयान दर्ज कराया है. वे दो बार EOW के ऑफिस गए और बयान दर्ज कराया. मुकेश गुप्ता ने कहा कि EOW दोबारा बयान दर्ज नहीं करना चाहती थी. उन्होंने मीडिया के सामने बयान देने तक कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
आगे कुछ भी कहने से किया इनकार
गुप्ता ने कहा कि उन्हें 26 तारीख को फिर बुलाया जा रहा था लेकिन नोटिस 25 तारीख का ही मिला था. वहीं ईओडब्लू और एसीबी के आईजी जी पी सिंह का कहना है कि मुकेश गुप्ता का बयान दर्ज हो चुका है. आगे भी उन्हें बयान के लिए बुलाया जाएगा. उन्होंने आगे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.