ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ी फिल्म बादशाह इज बैक का मुहूर्त

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 7:47 AM IST

छत्तीसगढ़ी फिल्म बादशाह इज बैक का मुहूर्त रविवार को रायपुर के एक निजी होटल में हुआ. साईं कृष्णा फिल्म्स बिलासपुर के बैनर तले बन रही फिल्म के मुहूर्त के दौरान फिल्म के सभी कलाकार मौजूद रहे. फिल्म में सुपरस्टार करण खान, रिंकू रजा, मुस्कान साहू, पूजा साहू, लवली अहमद मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Muhurta of Chhattisgarhi film Badshah is back
बादशाह इज बैक

रायपुर: फिल्म बादशाह इज बैक की शूटिंग जनवरी के आखिरी हफ्ते से शुरू होगी. फिल्म के मुहूर्त के दौरान मोहन सुंदरानी, मनोज वर्मा, अनुपम वर्मा, अमित जैन, मोना सेन, शांतनु पाटन, एवरग्रीन विशाल उपस्थित रहे. फिल्म के मुहूर्त के दौरान निर्देशक उदय कृष्ण ने बताया "फ़िल्म में विलेन की भूमिका में क्रांति दीक्षित, अजय पटेल, अलोक मिश्रा रहेंगे. चरित्र कलाकार उपासना वैष्णव, मनीषा वर्मा, आराध्या सिन्हा अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरेंगे. अन्य किरदारों की कास्टिंग चल रही है. जो जल्द पूरी हो जाएगी."

उदय कृष्ण ने आगे बताया "इस फिल्म में सह निर्देशक की कमान राज सोनी, बाबा बघेल, शिव चतुर्वेदी संभालेंगे. म्यूजिक रवि पटेल का होगा. गानों में मधुर आवाज होगी सुनील सोनी, ऋषभ सिंह, श्रद्धा मंडल की होगी. कोरियाग्राफर बाबा बघेल करेंगे. राजन जायसवाल कैमरे में कमाल दिखाएंगे. प्रोडेक्शन विक्रांत, साहिल, सोमेश संभालेंगे. लाइन प्रोड्यूसर सुनील साहू रहेंग. मेकअप विलाश रावत करेंगे. "


Chhattisgarh Film city: महासमुंद में फिल्म सिटी बनाएगी छत्तीसगढ़ सरकार

बिरबिरा में फिल्म सिटी: छत्तीसगढ़ी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए प्रदेश सरकार ने महासमुंद जिले में फिल्म सिटी बनाने का प्लान किया है. जिले का बिरबिरा गांव में 327 एकड़ जमीन चिन्हांकित की गई है. बिरबिरा नेशनल हाइवे से 4 से 5 किलोमीटर, नवा रायुपर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके साथ ही ऐतिहासिक पर्यटन स्थल सिरपुर, कोडार जलाशय, बारनवापारा सहित अन्य पर्यटन स्थल भी बिरबिरा के पास है. इस वजह से इसका चयन किया गया है. सरकार का मानना है कि फिल्म सिटी बनाने से छत्तीसगढ़ फिल्मों को प्रोत्साहन के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

12 जनवरी को संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बिरबिरा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था " फिल्म सिटी बनाने के लिए बिरबिरा उपयुक्त जगह है. फिल्म सिटी बनने से छत्तीसगढ़ी संस्कृति और पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. छत्तीसगढ़ में ऐसे कई पर्यटन स्थल है जो फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर है. बॉलीवुड के कई कलाकार और फिल्म मेकर फिल्मों की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. महासमुंद में फिल्म सिटी बनने से ज्यादा से ज्यादा निवेश इस क्षेत्र में होगा. जिससे छत्तीसगढ़ सेंट्रल हब के रूप में विकसित होगा. "

रायपुर: फिल्म बादशाह इज बैक की शूटिंग जनवरी के आखिरी हफ्ते से शुरू होगी. फिल्म के मुहूर्त के दौरान मोहन सुंदरानी, मनोज वर्मा, अनुपम वर्मा, अमित जैन, मोना सेन, शांतनु पाटन, एवरग्रीन विशाल उपस्थित रहे. फिल्म के मुहूर्त के दौरान निर्देशक उदय कृष्ण ने बताया "फ़िल्म में विलेन की भूमिका में क्रांति दीक्षित, अजय पटेल, अलोक मिश्रा रहेंगे. चरित्र कलाकार उपासना वैष्णव, मनीषा वर्मा, आराध्या सिन्हा अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरेंगे. अन्य किरदारों की कास्टिंग चल रही है. जो जल्द पूरी हो जाएगी."

उदय कृष्ण ने आगे बताया "इस फिल्म में सह निर्देशक की कमान राज सोनी, बाबा बघेल, शिव चतुर्वेदी संभालेंगे. म्यूजिक रवि पटेल का होगा. गानों में मधुर आवाज होगी सुनील सोनी, ऋषभ सिंह, श्रद्धा मंडल की होगी. कोरियाग्राफर बाबा बघेल करेंगे. राजन जायसवाल कैमरे में कमाल दिखाएंगे. प्रोडेक्शन विक्रांत, साहिल, सोमेश संभालेंगे. लाइन प्रोड्यूसर सुनील साहू रहेंग. मेकअप विलाश रावत करेंगे. "


Chhattisgarh Film city: महासमुंद में फिल्म सिटी बनाएगी छत्तीसगढ़ सरकार

बिरबिरा में फिल्म सिटी: छत्तीसगढ़ी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए प्रदेश सरकार ने महासमुंद जिले में फिल्म सिटी बनाने का प्लान किया है. जिले का बिरबिरा गांव में 327 एकड़ जमीन चिन्हांकित की गई है. बिरबिरा नेशनल हाइवे से 4 से 5 किलोमीटर, नवा रायुपर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके साथ ही ऐतिहासिक पर्यटन स्थल सिरपुर, कोडार जलाशय, बारनवापारा सहित अन्य पर्यटन स्थल भी बिरबिरा के पास है. इस वजह से इसका चयन किया गया है. सरकार का मानना है कि फिल्म सिटी बनाने से छत्तीसगढ़ फिल्मों को प्रोत्साहन के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

12 जनवरी को संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बिरबिरा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था " फिल्म सिटी बनाने के लिए बिरबिरा उपयुक्त जगह है. फिल्म सिटी बनने से छत्तीसगढ़ी संस्कृति और पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. छत्तीसगढ़ में ऐसे कई पर्यटन स्थल है जो फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर है. बॉलीवुड के कई कलाकार और फिल्म मेकर फिल्मों की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. महासमुंद में फिल्म सिटी बनने से ज्यादा से ज्यादा निवेश इस क्षेत्र में होगा. जिससे छत्तीसगढ़ सेंट्रल हब के रूप में विकसित होगा. "

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.