ETV Bharat / state

रायपुर: रैंप पर मॉडलों ने बिखेरे जलवे - Mr Mrs and Miss Chhattisgarh 2020

रायपुर में मिस्टर, मिसेज और मिस छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

Mr, Mrs and Miss Chhattisgarh Competition was organized in raipur
रैंप वॉक
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 7:19 AM IST

रायपुर: 36 मॉल में मिस्टर, मिसेज एंड मिस छत्तीसगढ़ 2020 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का रविवार रात ग्रैंड फिनाले था. जिसमें शामिल होने पूरे राज्य से 150 प्रतिभागी आये थे. इनमें से 60 प्रतिभागियों ने फाइनल राउंड में अपनी जगह बनाई है.

मिस्टर, मिसेज और मिस छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता

कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर फैजल खान ने बताया कि इस साल इस आयोजन का 7वां सीजन चल रहा है. हर साल यह प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित की जाती है. इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले रखा गया है, इसमें सभी प्रतिभागी रैंप वॉक कर अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस आयोजन में बतौर जज बॉलीवुड की कलाकार लोपामुद्रा, स्प्लिट्सविला की पार्टिसिपेंट आहना शर्मा, मिस छत्तीसगढ़ रह चुकी अभिलाषा अग्रवाल रहीं.

रायपुर: 36 मॉल में मिस्टर, मिसेज एंड मिस छत्तीसगढ़ 2020 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का रविवार रात ग्रैंड फिनाले था. जिसमें शामिल होने पूरे राज्य से 150 प्रतिभागी आये थे. इनमें से 60 प्रतिभागियों ने फाइनल राउंड में अपनी जगह बनाई है.

मिस्टर, मिसेज और मिस छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता

कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर फैजल खान ने बताया कि इस साल इस आयोजन का 7वां सीजन चल रहा है. हर साल यह प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित की जाती है. इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले रखा गया है, इसमें सभी प्रतिभागी रैंप वॉक कर अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस आयोजन में बतौर जज बॉलीवुड की कलाकार लोपामुद्रा, स्प्लिट्सविला की पार्टिसिपेंट आहना शर्मा, मिस छत्तीसगढ़ रह चुकी अभिलाषा अग्रवाल रहीं.

Intro:राजधानी रायपुर के 36 मॉल में मिस्टर , मिसेस एंड मिस छत्तीसगढ़ 2020 का आयोजन किया गया है जिसका आज ग्रैंड फिनाले चल रहा है इस आयोजन में पूरे राज्य से आए हुए करीबन 150 लोगों ने पाटलिया है जिसमें फाइनल तक सिर्फ 60 लोग ही पहुंच पाए हैं इस आयोजन में 50 से 60 महिलाएं ने भी भाग लिया जिनका मुकाबला अभी स्टेज पर चल रहा है।




Body:कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर फैजल खान ने बताया कि इस साल इस आयोजन का 7 सीजन चल रहा है और हर साल का आयोजन रायपुर में किया जाता है जिसमें भाग लेने के लिए पूरे राज्य के कई लोग आते हैं जिसमें कई युवा साथ मिस और मिस्टर भी रहते हैं फिलहाल इस साल के आयोजन में 150 लोगों ने भाग लिया था जिनमें फाइनल तक सिर्फ 60 लोग ही पहुंच पाए हैं और अभी उनका फाइनल मुकाबला चल रहा है इस मुकाबले में रैंप वॉक का आयोजन किया गया है जिसमें सभी पार्टिसिपेंट्स अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन दिखा रहे है।




Conclusion:इस आयोजन को जज करने के लिए फाइनल मुकाबले में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार लोपामुद्रा सहित स्प्लिट्सविला पार्टिसिपेंट आहना शर्मा , मिस छत्तीसगढ़ रह चुकी अभिलाषा अग्रवाल सहित कई कलाकार पहुंचे हैं।

बाइट :- कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर फैजल खान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.