रायपुर: राजधानी में कुछ दिनों पहले मिस्टर एंड मिसेस छत्तीसगढ़ 2020 का आयोजन किया गया था, जिसमें रायपुर की अस्मिता रावत मिस छत्तीसगढ़ बनी तो वहीं रायगढ़ के जय सोनी मिस्टर छत्तीसगढ़ चुने गए.
मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ का यह सातवां सीजन था, जिसका आयोजन रायपुर में किया गया था. इस आयोजन में कुल 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसको पछाड़ते हुए अस्मिता रावत और जय सोनी मिस और मिस्टर छत्तीसगढ़ बने.
टीवी सीरियल में काम करना चाहती हैं मिस छत्तीसगढ़ अस्मिता
ETV भारत ने मिस छत्तीसगढ़ अस्मिता रावत और मिस्टर छत्तीसगढ़ जय सोनी से खास बातचीत की, जिसमें अस्मिता रावत ने बताया कि 'वह रायपुर की हैं और पिछले कुछ सालों से वह मॉडलिंग कर रही हैं'. इस खिताब को जीतने पर उन्होंने खुशी जाहिर की है. अस्मिता रावत ने बताया कि 'वह अपना फ्यूचर टीवी इंडस्ट्री में बनाना चाहती हैं. साथ ही वह महिला सशक्तिकरण की मुहिम को आगे बढ़ाना चाहती हैं.
कड़ी मशक्कत के बाद मिला खिताब-जय सिंह सोनी
मिस्टर छत्तीसगढ़ जय सिंह सोनी ने बताया कि 'उन्हें यहां तक पहुंचने में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा है'. जय सिंह सोनी ने अपनी स्ट्रगल की कहानी को ETV भारत से बयां करते हुए कहा कि ' इस मुकाम तक पहुंचने में उन्हें बहुत जद्दोजहद करनी पड़ी. उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया था जब वह सुसाइड करने चल पड़े थे. उसके बाद जय ने बहुत सोचा और जिम को अपनी जीवन शैली में शामिल किया'.
बहुत मु्श्किल से मिला यह मुकाम
जय सोनी बताते हैं कि 'वह 2015 से मॉडलिंग कर रहे हैं. मॉडलिंग करते हुए उन्हें डेढ़ साल हुआ था कि उनकी माता का स्वर्गवास हो गया, जिसके बाद वह काफी टूट चुके थे. फिर धीरे-धीरे सोनी ने जिम चालू किया और अब वे मिस्टर छत्तीसगढ़ बन गए हैं.' जिससे उनके चेहरे पर काफी खुशी है. जय सिंह सोनी ने आगे भी मॉडलिंग में काम करने की इच्छा जताई है. मिस्टर छत्तीसगढ़ जय सोनी इंजीनियरिंग के छात्र हैं.