ETV Bharat / state

रायपुर की अस्मिता और रायगढ़ के जय सोनी बने मिस और मिस्टर छत्तीसगढ़

मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ अस्मिता राव और जय सोनी ने ETV भारत से खास बात की है. दोनों ने बताया कि उन्होंने इस खिताब को कैसे जीता.

मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़
मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 6:14 PM IST

रायपुर: राजधानी में कुछ दिनों पहले मिस्टर एंड मिसेस छत्तीसगढ़ 2020 का आयोजन किया गया था, जिसमें रायपुर की अस्मिता रावत मिस छत्तीसगढ़ बनी तो वहीं रायगढ़ के जय सोनी मिस्टर छत्तीसगढ़ चुने गए.

रायपुर की अस्मिता और रायगढ़ के जय सोनी बने मिस और मिस्टर छत्तीसगढ़

मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ का यह सातवां सीजन था, जिसका आयोजन रायपुर में किया गया था. इस आयोजन में कुल 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसको पछाड़ते हुए अस्मिता रावत और जय सोनी मिस और मिस्टर छत्तीसगढ़ बने.

टीवी सीरियल में काम करना चाहती हैं मिस छत्तीसगढ़ अस्मिता
ETV भारत ने मिस छत्तीसगढ़ अस्मिता रावत और मिस्टर छत्तीसगढ़ जय सोनी से खास बातचीत की, जिसमें अस्मिता रावत ने बताया कि 'वह रायपुर की हैं और पिछले कुछ सालों से वह मॉडलिंग कर रही हैं'. इस खिताब को जीतने पर उन्होंने खुशी जाहिर की है. अस्मिता रावत ने बताया कि 'वह अपना फ्यूचर टीवी इंडस्ट्री में बनाना चाहती हैं. साथ ही वह महिला सशक्तिकरण की मुहिम को आगे बढ़ाना चाहती हैं.

कड़ी मशक्कत के बाद मिला खिताब-जय सिंह सोनी
मिस्टर छत्तीसगढ़ जय सिंह सोनी ने बताया कि 'उन्हें यहां तक पहुंचने में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा है'. जय सिंह सोनी ने अपनी स्ट्रगल की कहानी को ETV भारत से बयां करते हुए कहा कि ' इस मुकाम तक पहुंचने में उन्हें बहुत जद्दोजहद करनी पड़ी. उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया था जब वह सुसाइड करने चल पड़े थे. उसके बाद जय ने बहुत सोचा और जिम को अपनी जीवन शैली में शामिल किया'.

बहुत मु्श्किल से मिला यह मुकाम
जय सोनी बताते हैं कि 'वह 2015 से मॉडलिंग कर रहे हैं. मॉडलिंग करते हुए उन्हें डेढ़ साल हुआ था कि उनकी माता का स्वर्गवास हो गया, जिसके बाद वह काफी टूट चुके थे. फिर धीरे-धीरे सोनी ने जिम चालू किया और अब वे मिस्टर छत्तीसगढ़ बन गए हैं.' जिससे उनके चेहरे पर काफी खुशी है. जय सिंह सोनी ने आगे भी मॉडलिंग में काम करने की इच्छा जताई है. मिस्टर छत्तीसगढ़ जय सोनी इंजीनियरिंग के छात्र हैं.

रायपुर: राजधानी में कुछ दिनों पहले मिस्टर एंड मिसेस छत्तीसगढ़ 2020 का आयोजन किया गया था, जिसमें रायपुर की अस्मिता रावत मिस छत्तीसगढ़ बनी तो वहीं रायगढ़ के जय सोनी मिस्टर छत्तीसगढ़ चुने गए.

रायपुर की अस्मिता और रायगढ़ के जय सोनी बने मिस और मिस्टर छत्तीसगढ़

मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ का यह सातवां सीजन था, जिसका आयोजन रायपुर में किया गया था. इस आयोजन में कुल 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसको पछाड़ते हुए अस्मिता रावत और जय सोनी मिस और मिस्टर छत्तीसगढ़ बने.

टीवी सीरियल में काम करना चाहती हैं मिस छत्तीसगढ़ अस्मिता
ETV भारत ने मिस छत्तीसगढ़ अस्मिता रावत और मिस्टर छत्तीसगढ़ जय सोनी से खास बातचीत की, जिसमें अस्मिता रावत ने बताया कि 'वह रायपुर की हैं और पिछले कुछ सालों से वह मॉडलिंग कर रही हैं'. इस खिताब को जीतने पर उन्होंने खुशी जाहिर की है. अस्मिता रावत ने बताया कि 'वह अपना फ्यूचर टीवी इंडस्ट्री में बनाना चाहती हैं. साथ ही वह महिला सशक्तिकरण की मुहिम को आगे बढ़ाना चाहती हैं.

कड़ी मशक्कत के बाद मिला खिताब-जय सिंह सोनी
मिस्टर छत्तीसगढ़ जय सिंह सोनी ने बताया कि 'उन्हें यहां तक पहुंचने में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा है'. जय सिंह सोनी ने अपनी स्ट्रगल की कहानी को ETV भारत से बयां करते हुए कहा कि ' इस मुकाम तक पहुंचने में उन्हें बहुत जद्दोजहद करनी पड़ी. उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया था जब वह सुसाइड करने चल पड़े थे. उसके बाद जय ने बहुत सोचा और जिम को अपनी जीवन शैली में शामिल किया'.

बहुत मु्श्किल से मिला यह मुकाम
जय सोनी बताते हैं कि 'वह 2015 से मॉडलिंग कर रहे हैं. मॉडलिंग करते हुए उन्हें डेढ़ साल हुआ था कि उनकी माता का स्वर्गवास हो गया, जिसके बाद वह काफी टूट चुके थे. फिर धीरे-धीरे सोनी ने जिम चालू किया और अब वे मिस्टर छत्तीसगढ़ बन गए हैं.' जिससे उनके चेहरे पर काफी खुशी है. जय सिंह सोनी ने आगे भी मॉडलिंग में काम करने की इच्छा जताई है. मिस्टर छत्तीसगढ़ जय सोनी इंजीनियरिंग के छात्र हैं.

Intro:राजधानी रायपुर में कुछ ही दिनों पहले मिस्टर एंड मिसेस छत्तीसगढ़ 2020 का आयोजन किया गया था जिसमें रायपुर की अस्मिता रावत मिस छत्तीसगढ़ 2020 बनी है साथ ही रायगढ़ के जय सोनी मिस्टर छत्तीसगढ़ बने हैं पर मॉडलिंग के वजह से कुछ सालों से जय सोनी रायपुर में ही रह रहे हैं साथ ही जय सोनी इंजीनियरिंग के छात्र हैं और अपने आप को फिट रखने के लिए जिम करते हैं यह मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ का सातवां सीजन था जिसका आयोजन रायपुर में किया गया था आपको बता दें कि इस आयोजन में कुल 150 पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया था जिसको पछाड़ते हुए अस्मिता रावत और जब सोनी मिस और मिस्टर छत्तीसगढ़ बने हैं।




Body:ईटीवी भारत ने अस्मिता रावत मिस छत्तीसगढ़ 2020 और मिस्टर जय सोनी से खास बातचीत की जिसमें अस्मिता रावत ने बताया कि वह रायपुर की हैं और पिछले कुछ सालों से मॉडलिंग कर रही हैं अस्मिता रावत पहली बार मिस छत्तीसगढ़ 2020 में हिस्सा लिया था और पहली बार में ही वह यह टाइटल जीत गई जिनकी उन्हें काफी खुशी है अस्मिता रावत अपना फ्यूचर टीवी इंडस्ट्री में ही बनाना चाहती हैं साथ ही उनकी सोच वूमेन एंपावरमेंट को आगे बढ़ाना और अपने जैसे और लड़कियों को इनकरेज करना है।




Conclusion:मिस्टर छत्तीसगढ़ 2020 जय सोनी ने बताया कि वह काफी स्ट्रगल से यहां तक पहुंचे हैं और एक समय उनके जिंदगी में ऐसा आया था कि वह सुसाइड करने चल पड़े थे उसके बाद जय ने बहुत सोचा और जिम को अपने जीवन शैली में शामिल किया। जय सोनी 2015 से मॉडलिंग कर रहे हैं मॉडलिंग करते हुए उन्हें डेढ़ साल हुआ था कि उनकी माता श्री का स्वर्गवास हो गया जिसके बाद वह टूट चुके थे फिर धीरे-धीरे उसने जिम चालू किया और अब मिस्टर छत्तीसगढ़ बनकर काफी खुश हैं आगे भी मॉडलिंग इंडस्ट्री में ही काम करना चाहते हैं और अपने शहर और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करना चाहते है। साथ में जय सोनी एक स्कूल खोलना चाहते हैं जिसमें वह आने वाले मॉडल्स को मॉडलिंग के बारे में सिखा सके और उन्होंने जितनी स्ट्रगल की है अपने स्ट्रगल बाकियों का ना करना पड़े।
Last Updated : Feb 4, 2020, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.