रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का रंग दिखने लगा है. बुधवार को नगर निगम चुनाव के लिए आरक्षण तय कर दिया गया है. नगर निगम चुनाव के लिए 2 निगम को महापौर पद के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखा गया है. इनमें से एक महिला के लिए आरक्षित है. वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए एक निगम को आरक्षित रखा गया है. 3 नगर निगम में महापौर पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया है. इसमें से एक महिला के लिए आरक्षित रखा गया है.
आरक्षण प्रक्रिया के बाद रायपुर से सांसद सुनील सोनी ने रायपुर नगर निगम के अनारक्षित होने पर खुशी जाहिर की है. ETV भारत से रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि, 'रायपुर सामान्य श्रेणी में है. एक अच्छा और मजबूर प्रत्याशी भाजपा उतारेगी, जिसके अंदर विकास की ललक और इच्छाशक्ति हो.'
पढ़ें - एक्शन में आयकर विभाग, 5 कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
- सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर के साथ राजनीति नहीं होगी बल्कि विकास होगा.
- स्मार्ट सिटी के पैसे का दुरुपयोग नहीं होगा. अच्छी राजधानी को गढ़ने का काम किया जाएगा: सोनी
- छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगम में भाजपा के महापौर बैठेंगे: सोनी
- सुनील सोनी ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस हैं, वहां के शहर पिछड़े हैं. जनता इस बात को देखेगी: सोनी
- ईमानदारी से शहर के लिए काम करेंगे: सोनी