रायपुर : हनीट्रैप मामले में रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने भी अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण से साफ-सुथरा व्यक्ति भी सदमे में आ जाता है. हनीट्रैप जैसे मामले में शासन-प्रशासन को गुप्त तरीके से जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं बातचीत में उन्होंने छत्तीसगढ़ में ऐसे मामले होने की आशंका पर कहा कि ऐसा मामला राजेश मूणत के साथ भी हुआ था, जिसमें उनके साथ जबरिया चरित्र हत्या की राजनीतिक प्रयास किया गया. आज पता लग गया है कि गलत सीडी का निर्माण हुआ है. इस प्रकार के प्रकरण से परिवार टूट और बिखर जाते हैं.
पढ़ें : कलेक्टर चंदन बने 'भगवान', खून देकर बचाई गर्भवती महिला की जान
बता दें कि हनीट्रैप मामले में मध्यप्रदेश के नेता-मंत्री के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के भी कथित पूर्व मंत्री-नेता के मिले होने की बात सामने आई थी, जिसे लेकर जांच की जा रही है.