रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों धान को लेकर पक्ष-विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में बीजेपी ने प्रदेश के जिला मुख्यालयों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कवर्धा में किसानों के खिलाफ हुए लाठीचार्ज के विरोध में रायपुर सांसद सुनील सोनी ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
इस दौरान सांसद सुनील सोनी ने सरकार आरोप लगाते हुए 'भूपेश सरकार को लाठी चलाने वाली सरकार बताया'. सुनील सोनी ने कहा 'जब सरकार आई थी, तो किसानों से कई झूठे वादे किए गए थे.
किसानों को कहा गया था कि वे धान का एक-एक दाना खरीदेंगे. महिलाओं से कहा गया था शराबबंदी की जाएगी, लेकिन अब शराबबंदी के लिए कमेटी गठित की जा रही है. शराबबंदी के लिए कमेटी गठित करने की क्या आवश्यकता है.'
'सरकार जनता के साथ झूठ बोल रही है'
वहीं रायपुर सांसद ने कहा कि 'सरकार जनता के साथ झूठ बोल रही है. जैसे-जैसे रकबा घटता जा रहा है और आबादी बढ़ रही है. किसान बढ़ रहे हैं तो धान भी बढ़ेगा. धान खरीदी भी बढ़ेगी, लेकिन सभी किसानों का धान नहीं खरीदा गया है. सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए यह सब कर रही है. छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता था और आज किसान यहां पर अपना धान जला रहे हैं.