रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास के सामने आत्मदाह करने वाले युवक हरदेव सिन्हा ने 24 दिनों के इलाज के बाद बुधवार देर रात दम तोड़ दिया है. हरदेव की मौत के बाद सरगुजा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने हैशटैग #JusticeForHardev के नाम से ट्वीट कर इंसाफ की मांग की है.
-
आख़िर हरदेव आज जीवन की लड़ाई हार गया. @bhupeshbaghel जी आपके द्वार पर प्रदेश के युवा ने खुद को आग लगा ली. आप जनता का विश्वास खो चुके हैं. मेरी मांग है कि हरदेव के परिवार को तत्काल आर्थिक मदद, उनकी पत्नी को नौकरी और बच्चों के शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार ले. #JusticeForHardev pic.twitter.com/BbzrJwFa90
— Renuka Singh (@renukasinghbjp) July 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आख़िर हरदेव आज जीवन की लड़ाई हार गया. @bhupeshbaghel जी आपके द्वार पर प्रदेश के युवा ने खुद को आग लगा ली. आप जनता का विश्वास खो चुके हैं. मेरी मांग है कि हरदेव के परिवार को तत्काल आर्थिक मदद, उनकी पत्नी को नौकरी और बच्चों के शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार ले. #JusticeForHardev pic.twitter.com/BbzrJwFa90
— Renuka Singh (@renukasinghbjp) July 22, 2020आख़िर हरदेव आज जीवन की लड़ाई हार गया. @bhupeshbaghel जी आपके द्वार पर प्रदेश के युवा ने खुद को आग लगा ली. आप जनता का विश्वास खो चुके हैं. मेरी मांग है कि हरदेव के परिवार को तत्काल आर्थिक मदद, उनकी पत्नी को नौकरी और बच्चों के शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार ले. #JusticeForHardev pic.twitter.com/BbzrJwFa90
— Renuka Singh (@renukasinghbjp) July 22, 2020
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि लाख कोशिशों के बाद भी आज हरदेव जीवन की लड़ाई हार गया. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा कि आज प्रदेश की हालत इतनी बुरी हो गई है कि एक युवा ने आपके घर के बाहर खुद को आग लगा लिया. रेणुका सिंह ने कहा कि सीएम बघेल जनता का भरोसा खो चुके हैं. उन्होंने हरदेव के परिवार को तत्काल आर्थिक मदद देने की मांग की है. इसके अलावा सांसद ने सरकार से उनकी पत्नी को नौकरी और बच्चों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेने की मांग की है.
रमन सिंह ने कांग्रेस को बताया हरदेव की मौत का जिम्मेदार
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी हरदेव सिन्हा की मौत पर ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस की सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'कांग्रेस की कुनीति, कुशासन और कुप्रबंधन ने आज प्रदेश के एक युवक की हत्या कर दी. आत्मदाह करने वाले प्रदेश के युवक को भपेश सरकार 'मानसिक' बीमार कहकर जख्मों पर नमक छिड़कती रही'.
-
कांग्रेस की कुनीति, कुशासन और कुप्रबंधन ने आज प्रदेश के एक युवक की हत्या कर दी।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आत्मदाह करने वाले प्रदेश के युवक को @bhupeshbaghel सरकार 'मानसिक' बीमार कहकर जख्मों पर नमक छिड़कती रही।
@RahulGandhi बताएं हरदेव सिन्हा की मौत का जिम्मेदार कौन है?
हरदेव को विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/WpdNByWQiH
">कांग्रेस की कुनीति, कुशासन और कुप्रबंधन ने आज प्रदेश के एक युवक की हत्या कर दी।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 22, 2020
आत्मदाह करने वाले प्रदेश के युवक को @bhupeshbaghel सरकार 'मानसिक' बीमार कहकर जख्मों पर नमक छिड़कती रही।
@RahulGandhi बताएं हरदेव सिन्हा की मौत का जिम्मेदार कौन है?
हरदेव को विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/WpdNByWQiHकांग्रेस की कुनीति, कुशासन और कुप्रबंधन ने आज प्रदेश के एक युवक की हत्या कर दी।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 22, 2020
आत्मदाह करने वाले प्रदेश के युवक को @bhupeshbaghel सरकार 'मानसिक' बीमार कहकर जख्मों पर नमक छिड़कती रही।
@RahulGandhi बताएं हरदेव सिन्हा की मौत का जिम्मेदार कौन है?
हरदेव को विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/WpdNByWQiH
उन्होंने राहुल गांधी से प्रश्न कर पुछा है कि बताएं हरदेव सिन्हा की मौत का जिम्मेदार कौन है?
अमित जोगी ने जताया दुख
JCC(J) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर हरदेव को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ये बड़ी दुख की बात है कि माता, बेटी, पत्नी और भाई के लिए दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करने वाला हरदेव आज जिंदगीं की जंग हार गया.
पढ़ें: रायपुर: सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने वाले हरदेव सिन्हा की मौत
बता दें कि 29 जून को सीएम भूपेश बघेल के घर के सामने धमतरी के रहने वाले हरदेव ने खुद को आग लगा ली थी. हरदेव सीएम से मिलने पहुंचा था. मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया था. आनन-फानन में परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की थी, लेकिन तब तक युवक काफी झुलस गया था. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया था. हरदेव को इलाज के लिए पहले अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था, जहां मंगलवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.