रायपुर: बस्तर से लोकसभा सांसद दीपक बैज ने सदन में बस्तर के कई मुद्दों को उठाया है. सदन में बैज ने बताया कि बस्तर में गोली-बरूद और बम फटते हैं तो देश ही नहीं पूरा विश्व देखता है. बस्तर का इलाका लगातार पिछड़ता जा रहा है. नगरनार स्टील प्लांट से आदिवासियों ने रोजगार के सपने संजोए थे, लेकिन केंद्र सरकार बेचने की तैयारी में है. आदिवासियों में इसको लेकर आक्रोश है.
RSS नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक: सांसद दीपक बैज
लोकसभा सांसद दीपक बैज ने सदन में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अगर किसानों को लेकर कोई कानून लागू करना है तो छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाए. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. सरकार ने 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी करने का काम किया है. हिंदुस्तान में पहली सरकार है, जिसने किसानों से धान को समर्थन मूल्य पर खरीदी की है.
RSS पर हमला: सांसद दीपक बैज ने नक्सलियों से खतरनाक बताया, CM बघेल भी बरसे
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत हुई खरीदी
बैज ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों और राज्य सरकार को प्रताड़ित करने का काम किया है. केंद्र सरकार ने सेंट्रल पूल का चावल खरीदने से मना कर दिया है, ताकि केंद्र सरकार को चावल की कीमत न चुकानी पड़े. इसके बाद भी भूपेश सरकार ने हिम्मत नहीं हारी. किसानों को भूपेश सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को अंतर की राशि का भुगतान किया है.
छत्तीसगढ़ को नहीं मिल रहा हक
दीपक बैज ने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार (रमन सरकार) में हजारों किसानों ने आत्महत्या की है. कांग्रेस की सरकार में एक भी किसान ने आत्महत्या नहीं की है. भूपेश बघेल सरकार ने शपथ ग्रहण के 3 घंटे के भीतर कर्ज माफी करने का काम किया है. केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को बरदाने नहीं दिया, केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को GST का पैसा 6 हजार करोड़ रुपये भी अभी नहीं दिया है.
जगदलपुर से रायपुर फोरलेन की जरूरत
सांसद दीपक बैज ने कहा कि बस्तर में आवाजाही के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं है. दल्ली राजदहरा जैसे क्षेत्र में सिर्फ 95 किलोमीटर बनाकर छोड़ दिया गया है. इससे बस्तरवासियों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. फोरलेन के लिए जगदलपुर से रायपुर बहुत जरूरी है, लेकिन केंद्र सरकार ने आडिशा को दे दिया बस्तर को नहीं.
दाढ़ी और मूंछ बढ़ा लेने से GDP नहीं बढ़ेगी
दीपक बैज ने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी, नोटबंदी, GST और लॉकडाउन से 45 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. बैज ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. बैज ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ चुनावी राज्यों को फ्री कोरोना वैक्सीन देने का एलान कर रही है. दीपक बैज ने नाम न लेते हुए पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दाढ़ी और मूंछ बढ़ा लेने से देश की GDP नहीं बढ़ेगी.