रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल की ओर से आवश्यक सामानों की लोडिंग की जा रही है. पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं में कोई कमी न आए इसके लिए भारतीय रेल की ओर से मालगाड़ियां चलाई जा रही हैं. भारतीय रेल की अहम भूमिका होने के कारण रायपुर रेल मंडल के अधिकारी-कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और खाने-पीने का सामान, कोयला, चावल, अनाज, खाने का तेल, शक्कर, डेयरी प्रोडक्ट जैसे सामानों की आपूर्ति को सामान्य करने का काम कर रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन के स्थिति में भी पूरे देश में मालगाड़ियों का परिचालन लगातार हो रहा है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के (एफ सी एम एच) मंदिर हसौद साइडिंग ,(भारतीय खादय निगम, मंदिर हसौद) छत्तीसगढ़ से चावल की लोडिंग कर देश के विभिन्न भागों में भेजा जा रहा है. मंदिर हसौद साइडिंग से हजारीबाग टाउन, धनबाद, साहिबगंज, बिहार, झारखंड के राज्यों में चावल मालगाड़ी से भेजा जा रहा है. 26 मार्च की रात में 2664 टन चावल 42 बीसीएन वैगन से रवाना किया गया. इसी कड़ी में आगे भी माल की लोडिंग चालू रहेगी. लॉकडाउन में मंदिर हसौद साइडिंग से लगभग 8918 टन चावल भेजा जा चुका है.