ETV Bharat / state

इंजरी के बाद भी पर्वतारोही चित्रसेन ने फतह की यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस

रूस के माउंट एलब्रुस ( Mount Elbrus) की चोटी पर चढ़कर चित्रसेन ने देश का तिरंगा लहराया. माउंट एलब्रुस पर्वत की ऊंचाई 5642 मीटर है. चित्रसेन इस पर्वत पर फतह करने वाले देश के पहले डबल एंप्यूटी पर्वतारोही हैं.

Europe highest peak Mount Elbrus
पर्वतारोही चित्रसेन साहू
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 4:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रहने वाले चित्रसेन साहू ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. चित्रसेन ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह किया है. रूस के माउंट एलब्रुस की चोटी पर चढ़कर चित्रसेन ने देश का तिरंगा लहराया. माउंट एलब्रुस ( Mount Elbrus) पर्वत की ऊंचाई 5642 मीटर है. चित्रसेन इस पर्वत पर फतह करने वाले देश के पहले डबल एंप्यूटी पर्वतारोही हैं. मिशन इंक्लूजन के तहत चित्रसेन ने यह तीसरी ऊंची चोटी फतह की है.

चित्रसेन ने कैसे फतह किया माउंट एलब्रुस

रूस से वापस लौटे चित्रसेन से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

सवाल- आपने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी फतह की है, कैसा महसूस कर रहे हैं?

जवाब- यह काफी अच्छा एक्सपीरियंस था. कठिनाइयां काफी आई, लेकिन यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी फतह का यह तीसरा अनुभव था.

सवाल- कोरोना संक्रमण के बीच आप दूसरे देश गए. किस तरह से परेशानियों का सामना किया?

जवाब- कोरोना संक्रमण के कारण यह अभियान पिछले डेढ़ साल से रूका हुआ था. पिछले साल यूरोप महाद्वीप जाने वाले थे. लेकिन संक्रमण के कारण नहीं जा पाए. वहां जाने से पहले सभी वैक्सीनेशन और ट्रैवल प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा. कठिनाइयां तो माउंटेनियरिंग में होती है. सबसे ज्यादा मौसम की दिक्कत आई. जब पहाड़ चढ़ रहे थे, उस दौरान स्नोफॉल हो रही थी, टेंपरेचर भी डाउन हो गया था. उस कंडीशन में पहाड़ पर चढ़ना चैलेंजिंग था. जब हम सफल होकर आए तो काफी अच्छा अनुभव हो रहा है.

सवाल- लोग सामान्य पैरों से चलते हैं तो उन्हें भी तकलीफ होती है लेकिन आपने कृत्रिम पैरों से पहाड़ चढ़ा, कितनी इंजरी का सामना करना पड़ा?

जवाब- माउंटेनियरिंग करने में इंजरी के लिए टफ प्रिपरेशन रहती है. एक लैग काफी सेंसेटिव है. क्लाइबिंग के दौरान 5400 मीटर की ऊंचाई पर एक खतरनाक चढ़ाई आई थी, वहां पैर फिसल गया. उसके बाद एक इंजरी आई और चलना मुश्किल हो गया था. पेन किलर और स्प्रे करने के बाद चढ़ाई शुरू की. हम धीरे-धीरे नंबर काउंट कर चढ़ाई करते थे.

सवाल- छत्तीसगढ़ में अलग वेदर था और जब आप वहां पर पहुंचे तो वहां बर्फ गिर रही थी, कितनी दिक्कतें हुईं?

जवाब- मौसम परिवर्तन की वजह से ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. लेकिन पैर में ज्यादा समस्याएं आती हैं. यहां गर्मी है तो मसल्स थोड़ी श्रिंक होती है. मसल्स में स्वेलिंग आ जाती है. ऐसे में आर्टिफिशियल लेग का जो सॉकेट होता है, उसमें डैमेज होने का चांस ज्यादा होता है. इन सभी चीजों को मैनेज करके चलना अपने आप में बड़ा टास्क है.

सवाल- जो माउंटेनियरिंग करने वाले हैं, उन्हें आप क्या संदेश देना चाहेंगे ?

जवाब- माउंटेनियरिंग की बेसिक होती है. जिसके लिए फिजिकली और मेंटली स्ट्रांग होना बेहद जरूरी है. कोई भी माउंटेन क्लाइंबिंग करने के लिए माउंटेन के बारे में स्टडी करें. सब कुछ जानने-समझने के बाद ही क्लाइंबिंग के बारे में सोचे. जो पुराने पर्वतारोही हैं, उनसे संपर्क करें और उस हिसाब से तैयारी करें. ऐसा करने पर आप निश्चित तौर पर क्लाइंबिंग कर पाएंगे और हर कोई ऐसा कर सकता है.

सवाल- यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचे तो कैसा महसूस कर रहे थे ?

जवाब- जब हम क्लाइंबिंग सबमिट करते हैं. उस दौरान फीलिंग अच्छी होती है. सभी लोगों का सपोर्ट और आशीर्वाद रहा. हम 0इसे करने में सफल रहे. अपने आप में एक अच्छी फीलिंग आती है.

सवाल- अब आप किस महाद्वीप की ऊंची चोटी पर जाने वाले हैं ?

जवाब- साउथ अमेरिका जाने का विचार चल रहा है. अर्जेंटीना में मैंडोज रेंज का माउंट आकोंकागुआ प्लान कर रहे हैं या दूसरे माउंटेन हो सकते हैं. उसके हिसाब से तैयारी करेंगे.

सवाल- आप अब कितने रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं?

जवाब- भारत में कोई डबल डबल एंप्यूटी माउंटेनियर नहीं है. वर्ल्ड वाइड भी कोई माउंटेनियर नहीं है, जो इस तरह की एक्टिविटी कर रहा है. मैं जितना भी माउंटेन क्लाइम्ब करूंगा, उतना रिकॉर्ड बनेगा.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रहने वाले चित्रसेन साहू ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. चित्रसेन ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह किया है. रूस के माउंट एलब्रुस की चोटी पर चढ़कर चित्रसेन ने देश का तिरंगा लहराया. माउंट एलब्रुस ( Mount Elbrus) पर्वत की ऊंचाई 5642 मीटर है. चित्रसेन इस पर्वत पर फतह करने वाले देश के पहले डबल एंप्यूटी पर्वतारोही हैं. मिशन इंक्लूजन के तहत चित्रसेन ने यह तीसरी ऊंची चोटी फतह की है.

चित्रसेन ने कैसे फतह किया माउंट एलब्रुस

रूस से वापस लौटे चित्रसेन से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

सवाल- आपने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी फतह की है, कैसा महसूस कर रहे हैं?

जवाब- यह काफी अच्छा एक्सपीरियंस था. कठिनाइयां काफी आई, लेकिन यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी फतह का यह तीसरा अनुभव था.

सवाल- कोरोना संक्रमण के बीच आप दूसरे देश गए. किस तरह से परेशानियों का सामना किया?

जवाब- कोरोना संक्रमण के कारण यह अभियान पिछले डेढ़ साल से रूका हुआ था. पिछले साल यूरोप महाद्वीप जाने वाले थे. लेकिन संक्रमण के कारण नहीं जा पाए. वहां जाने से पहले सभी वैक्सीनेशन और ट्रैवल प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा. कठिनाइयां तो माउंटेनियरिंग में होती है. सबसे ज्यादा मौसम की दिक्कत आई. जब पहाड़ चढ़ रहे थे, उस दौरान स्नोफॉल हो रही थी, टेंपरेचर भी डाउन हो गया था. उस कंडीशन में पहाड़ पर चढ़ना चैलेंजिंग था. जब हम सफल होकर आए तो काफी अच्छा अनुभव हो रहा है.

सवाल- लोग सामान्य पैरों से चलते हैं तो उन्हें भी तकलीफ होती है लेकिन आपने कृत्रिम पैरों से पहाड़ चढ़ा, कितनी इंजरी का सामना करना पड़ा?

जवाब- माउंटेनियरिंग करने में इंजरी के लिए टफ प्रिपरेशन रहती है. एक लैग काफी सेंसेटिव है. क्लाइबिंग के दौरान 5400 मीटर की ऊंचाई पर एक खतरनाक चढ़ाई आई थी, वहां पैर फिसल गया. उसके बाद एक इंजरी आई और चलना मुश्किल हो गया था. पेन किलर और स्प्रे करने के बाद चढ़ाई शुरू की. हम धीरे-धीरे नंबर काउंट कर चढ़ाई करते थे.

सवाल- छत्तीसगढ़ में अलग वेदर था और जब आप वहां पर पहुंचे तो वहां बर्फ गिर रही थी, कितनी दिक्कतें हुईं?

जवाब- मौसम परिवर्तन की वजह से ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. लेकिन पैर में ज्यादा समस्याएं आती हैं. यहां गर्मी है तो मसल्स थोड़ी श्रिंक होती है. मसल्स में स्वेलिंग आ जाती है. ऐसे में आर्टिफिशियल लेग का जो सॉकेट होता है, उसमें डैमेज होने का चांस ज्यादा होता है. इन सभी चीजों को मैनेज करके चलना अपने आप में बड़ा टास्क है.

सवाल- जो माउंटेनियरिंग करने वाले हैं, उन्हें आप क्या संदेश देना चाहेंगे ?

जवाब- माउंटेनियरिंग की बेसिक होती है. जिसके लिए फिजिकली और मेंटली स्ट्रांग होना बेहद जरूरी है. कोई भी माउंटेन क्लाइंबिंग करने के लिए माउंटेन के बारे में स्टडी करें. सब कुछ जानने-समझने के बाद ही क्लाइंबिंग के बारे में सोचे. जो पुराने पर्वतारोही हैं, उनसे संपर्क करें और उस हिसाब से तैयारी करें. ऐसा करने पर आप निश्चित तौर पर क्लाइंबिंग कर पाएंगे और हर कोई ऐसा कर सकता है.

सवाल- यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचे तो कैसा महसूस कर रहे थे ?

जवाब- जब हम क्लाइंबिंग सबमिट करते हैं. उस दौरान फीलिंग अच्छी होती है. सभी लोगों का सपोर्ट और आशीर्वाद रहा. हम 0इसे करने में सफल रहे. अपने आप में एक अच्छी फीलिंग आती है.

सवाल- अब आप किस महाद्वीप की ऊंची चोटी पर जाने वाले हैं ?

जवाब- साउथ अमेरिका जाने का विचार चल रहा है. अर्जेंटीना में मैंडोज रेंज का माउंट आकोंकागुआ प्लान कर रहे हैं या दूसरे माउंटेन हो सकते हैं. उसके हिसाब से तैयारी करेंगे.

सवाल- आप अब कितने रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं?

जवाब- भारत में कोई डबल डबल एंप्यूटी माउंटेनियर नहीं है. वर्ल्ड वाइड भी कोई माउंटेनियर नहीं है, जो इस तरह की एक्टिविटी कर रहा है. मैं जितना भी माउंटेन क्लाइम्ब करूंगा, उतना रिकॉर्ड बनेगा.

Last Updated : Aug 31, 2021, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.