रायपुर: राजधानी में लगातार गंभीर अपराधिक घटनाएं सामने आ रहीं हैं. डीडी नगर थाना इलाके में हत्या का मामला सामने आया है. वारदात सोमवार की है जब मजदूरी के पैसे लेने गए युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने हत्या के आरोप में मां और उसके 2 बेटों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बेटा नाबालिग है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डीडी नगर थाना इलाके के चंगोराभाठा क्षेत्र के बीएसयूपी कॉलोनी में लेनदेन को लेकर मजदूर ओमप्रकाश साहू का आरोपी चंद्रिका डेकाटे और उसके बेटे करन डेकाटे के साथ विवाद हुआ था. ओमप्रकाश साहू अपनी पत्नी के साथ चंगोराभाठा बीएसयूपी कॉलोनी में रहने वाले अपने भाई के यहां आया था. ओमप्रकाश साहू आरोपी चंद्रिका डेकाटे के बेटे के साथ पहले काम कर चुका है. हिसाब को लेकर उनका विवाद हो गया था.
रायपुर: शादी करने से मना करने पर युवती को जान से मारने की कोशिश,आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग ने किया वार
ओमप्रकाश साहू से हुए विवाद के बाद चंद्रिका डेकाटे के नाबालिग बेटे ने मां और भाई के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. ओमप्रकाश के सीने और पेट पर चोट आई थी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं.
कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर में बढ़ रहे अपराध
राजधानी में अपराधों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रही है. आए दिन लूटपाट और हत्या की शिकायतें दर्ज होती रहती है. हाल के दिनों में कई गंभीर अपराध सामने आए हैं. 6 मार्च को संपत्ति विवाद की वजह से जेठ ने अपनी बहू और उसकी मां को फावड़े से मारकर मौत के घाट उतार दिया था. 28 फरवरी को एक युवक ने युवती के साथ जबरदस्ती शादी करने का दबाव डालते हुए उसे जान से मारने की कोशिश की.