रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी, लूट और डकैती के मामले इन दिनों बढ़ते जा रहे हैं. तेलीबांधा क्षेत्र (Telibandha Police Station Area) में इस बार लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां एक बैंक से दिनदहाड़े उठाईगिरी की वारदात हुई है. आरोपी केनरा बैंक के सामने से कारोबारी से 4 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया है. वारदात के बाद बैंक में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस शहर में नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Top Ten News: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें @7PM
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक, मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव के सामने केनरा बैंक का है. यहां भरत कंस्ट्रक्शन कंपनी (Bharat Construction Company) का कामकाज देखने वाले प्रभात नायक बैंक में कैश डिपॉजिट करने आए थे. इस दौरान एक अज्ञात आरोपी 4 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. प्रभात ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाना में दर्ज कराई है. उठाईगिरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बैंक की लापरवाही पर उठे सवाल
तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि केनरा बैंक से उठाईगिरी की शिकायत कारोबारी ने कराई है. इस मामले की जांच की जा रही है. उठाईगिरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद है. आरोपी की तलाश की जा रही है. यदि बैंक की कोई लापरवाही सामने आती है तो बैंक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.