रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को 1 हजार 421 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. कोरोना वायरस के 978 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. जबकि प्रदेश में अब तक 2 लाख 51 हजार 120 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 2 लाख 28 हजार 304 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
- छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.20 % है.
- छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 80.52 % है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस से 3 हजार 38 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बुधवार को 9 लोगों को मौत हुई है. वहीं 19 हजार 778 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना के मद्देनजर लोगों को लगातार सतर्क कर रहा है. लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है.
छत्तीसगढ़ में रोज बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा
बता दें कि 8 दिसंबर को 1 हजार 467 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. वहीं 1 हजार 290 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. 7 दिसंबर को 1 हजार 423 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. 1 हजार 572 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. इसके पहले 6 दिसंबर को 1 हजार 229 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. जबकि 716 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.