ETV Bharat / state

Monsoon Session: 18 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, जनता को सौगातों की उम्मीद - राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा. इस सत्र को लेकर सरकार से जुड़े प्रस्ताव पर राज्यपाल ने मुहर लगा दी है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. कयास यह लगाए जा रहे हैं कि मानसून सत्र में सरकार कई सौगातें जनता को दे सकती है. Chhattisgarh Legislative Assembly

Monsoon Session
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 6:30 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों की घोषणा हो गई है. इस बार यह सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगा. छत्तीसगढ़ के पंचम विधानसभा का यह आखिरी और विदाई सत्र भी होगा. इस सेशन में उत्कृष्ट विधायक एवं पत्रकारों का सम्मान समारोह किया जाएगा.

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने लगाई मुहर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र से जुड़े प्रस्ताव पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मुहर लगाई है. इससे जुड़ी अधिसूचना भी लागू कर दी गई है.

सत्र में अनुपूरक बजट होगा पेश: इस मानसून सत्र में कुल चार बैठकें होंगी. अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. जिसमें चुनावी साल के मद्देनजर लोक लुभावन घोषणाएं किए जाने की उम्मीद है.

मार्च में हुआ था बजट सत्र: इससे पहले एक मार्च से 24 मार्च तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चला था. इस सत्र में सीएम भूपेश बघेल ने 6 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया था. इस दौरान कुल 14 बैठकें हुईं थी. 7 मार्च से 12 मार्च तक विधानसभा में अवकाश रहा था. उसके बाद 24 मार्च से सदन की कार्यवाही फिर चली. बजट सत्र में बेरोजगारी भत्ते पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी हंगामा देखने को मिला था. इसके अलावा चावल घोटाले का मुद्दा भी सदन में उठा था.

First day of budget session in CG: हंगामे के बीच चलता रहा राज्यपाल का अभिभाषण, पहले दिन ही बढ़ा सदन में संग्राम !
विधायकों का रिपोर्ट कार्ड: जानिए छत्तीसगढ़ विधानसभा में किस विधायक ने सबसे ज्यादा सवाल पूछे ?
विधायक बृहस्पति सिंह पर हमले मामले में विपक्ष का हंगामा, सदन समिति से जांच कराने की मांग

अब मानसून सत्र पर जनता की निगाहें टिकी हुई हैं. लोगों को यह उम्मीद है कि इस सत्र में सरकार की तरफ से कई लोक लुभावन घोषणाएं हो सकती है. जिसमें कई बड़े ऐलान और सौगात सरकार की तरफ से किए जा सकते हैं. खासकर कर्मचारियों को इस सत्र से काफी उम्मीदें हैं. दूसरी तरफ विपक्ष इस विधानसभा के अंतिम सत्र में सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करती दिख सकती है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों की घोषणा हो गई है. इस बार यह सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगा. छत्तीसगढ़ के पंचम विधानसभा का यह आखिरी और विदाई सत्र भी होगा. इस सेशन में उत्कृष्ट विधायक एवं पत्रकारों का सम्मान समारोह किया जाएगा.

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने लगाई मुहर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र से जुड़े प्रस्ताव पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मुहर लगाई है. इससे जुड़ी अधिसूचना भी लागू कर दी गई है.

सत्र में अनुपूरक बजट होगा पेश: इस मानसून सत्र में कुल चार बैठकें होंगी. अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. जिसमें चुनावी साल के मद्देनजर लोक लुभावन घोषणाएं किए जाने की उम्मीद है.

मार्च में हुआ था बजट सत्र: इससे पहले एक मार्च से 24 मार्च तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चला था. इस सत्र में सीएम भूपेश बघेल ने 6 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया था. इस दौरान कुल 14 बैठकें हुईं थी. 7 मार्च से 12 मार्च तक विधानसभा में अवकाश रहा था. उसके बाद 24 मार्च से सदन की कार्यवाही फिर चली. बजट सत्र में बेरोजगारी भत्ते पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी हंगामा देखने को मिला था. इसके अलावा चावल घोटाले का मुद्दा भी सदन में उठा था.

First day of budget session in CG: हंगामे के बीच चलता रहा राज्यपाल का अभिभाषण, पहले दिन ही बढ़ा सदन में संग्राम !
विधायकों का रिपोर्ट कार्ड: जानिए छत्तीसगढ़ विधानसभा में किस विधायक ने सबसे ज्यादा सवाल पूछे ?
विधायक बृहस्पति सिंह पर हमले मामले में विपक्ष का हंगामा, सदन समिति से जांच कराने की मांग

अब मानसून सत्र पर जनता की निगाहें टिकी हुई हैं. लोगों को यह उम्मीद है कि इस सत्र में सरकार की तरफ से कई लोक लुभावन घोषणाएं हो सकती है. जिसमें कई बड़े ऐलान और सौगात सरकार की तरफ से किए जा सकते हैं. खासकर कर्मचारियों को इस सत्र से काफी उम्मीदें हैं. दूसरी तरफ विपक्ष इस विधानसभा के अंतिम सत्र में सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करती दिख सकती है.

Last Updated : Jun 13, 2023, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.