रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों की घोषणा हो गई है. इस बार यह सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगा. छत्तीसगढ़ के पंचम विधानसभा का यह आखिरी और विदाई सत्र भी होगा. इस सेशन में उत्कृष्ट विधायक एवं पत्रकारों का सम्मान समारोह किया जाएगा.
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने लगाई मुहर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र से जुड़े प्रस्ताव पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मुहर लगाई है. इससे जुड़ी अधिसूचना भी लागू कर दी गई है.
सत्र में अनुपूरक बजट होगा पेश: इस मानसून सत्र में कुल चार बैठकें होंगी. अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. जिसमें चुनावी साल के मद्देनजर लोक लुभावन घोषणाएं किए जाने की उम्मीद है.
मार्च में हुआ था बजट सत्र: इससे पहले एक मार्च से 24 मार्च तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चला था. इस सत्र में सीएम भूपेश बघेल ने 6 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया था. इस दौरान कुल 14 बैठकें हुईं थी. 7 मार्च से 12 मार्च तक विधानसभा में अवकाश रहा था. उसके बाद 24 मार्च से सदन की कार्यवाही फिर चली. बजट सत्र में बेरोजगारी भत्ते पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी हंगामा देखने को मिला था. इसके अलावा चावल घोटाले का मुद्दा भी सदन में उठा था.
अब मानसून सत्र पर जनता की निगाहें टिकी हुई हैं. लोगों को यह उम्मीद है कि इस सत्र में सरकार की तरफ से कई लोक लुभावन घोषणाएं हो सकती है. जिसमें कई बड़े ऐलान और सौगात सरकार की तरफ से किए जा सकते हैं. खासकर कर्मचारियों को इस सत्र से काफी उम्मीदें हैं. दूसरी तरफ विपक्ष इस विधानसभा के अंतिम सत्र में सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करती दिख सकती है.