रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है. 12 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र बुलाया गया है. 12 से 19 जुलाई के बीच सदन की 6 बैठकें होंगी. विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है.
सदन बैलाडीला खदान पर आदिवासियों के आंदोलन, बिजली कटौती और शराबबंदी के मुद्दे पर गरम हो सकता है. विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. वहीं स्काई वॉक के मामले पर भी चर्चा हो सकती है.