रायपुर: केरल में मानसून प्रवेश करने के बाद मानसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश करता है. साल 2017 से साल 2022 तक छत्तीसगढ़ में मानसून ने कब प्रवेश किया है. छत्तीसगढ़ में मानसून का प्रवेश बस्तर में होने के बाद मानसून रायपुर पहुंचता है और रायपुर पहुंचने के बाद मानसून अंबिकापुर में सबसे आखरी में दस्तक देता है.
जानें किस साल कब पहुंचा मानसून: छत्तीसगढ़ में साल 2017 से लेकर साल 2022 तक मानसून के प्रवेश की बात की जाए, तो साल 2018 में मानसून जून में सबसे पहले 8 जून को बस्तर में प्रवेश किया था. उसके बाद 26 जून को रायपुर में मानसून ने दस्तक दी थी. सबसे आखरी में 26 जून को ही अंबिकापुर में मानसूनी बारिश ने दस्तक दी थी. साल 2017 में छत्तीसगढ़ में मानसून 14 जून को पहुंचा था और रायपुर 21 जून को उसके बाद 22 जून को मानसूनी बारिश ने अंबिकापुर में दस्तक दी थी.
बस्तर, रायपुर और अंबिकापुर में ऐसा रहा मानसून का हाल: आइए नजर डालते हैं साल 2017 से साल 2022 तक छत्तीसगढ़ में बस्तर, रायपुर और अंबिकापुर जून के महीने में किस तारीख को पहुंची थी. साल 2017 में बस्तर में 14 जून रायपुर में 21 जून को और अंबिकापुर में 22 जून को. साल 2018 में बस्तर में 8 जून को रायपुर में 26 जून को और अंबिकापुर में 26 जून को. साल 2019 में बस्तर में 15 जून को रायपुर में 21 जून को और अंबिकापुर में 21 जून को. साल 2020 में बस्तर में 11 जून को रायपुर में 12 जून को और अंबिकापुर में 21 जून को. साल 2021 में बस्तर में 10 जून को रायपुर में 13 जून को और अंबिकापुर में 13 जून को. इसी तरह साल 2022 में बस्तर में 13 जून को रायपुर में 16 जून को और अंबिकापुर में 16 जून को मानसूनी बारिश ने दस्तक दी थी.