रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून का इंतजार खत्म हो गया है. बीजापुर, जगदलपुर में मानसून की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि राजधानी रायपुर में रहने वालों को अभी 5 दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि कुछ हिस्सों में बारिश होने से रायपुर के तापमान में थोड़ी कमी आई है. लेकिन उमस की वजह से लोग परेशान हैं.
2 जून से नौतपा खत्म होने के बाद से गर्मी और उमस ने लोगों की बेचैनी बढ़ा रखी और लोगों को इंतजार है तो बारिश का. वर्तमान में राजधानी के तापमान की बात की जाए, तो यहां तापमान 38 डिग्री के आसपास चल रहा है. आद्रता की वजह से गर्मी और उमस दोनों एक साथ लोगों को झेलनी पड़ रही है.
गुरुवार छत्तीसगढ़ के दक्षिण इलाके में जमकर बारिश हुई थी. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि औसत वर्षा की बात की जाए तो पूरे प्रदेश में 1140 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जाती है लेकिन यह माइनस 6 और प्लस 6 भी जा सकता है.