रायपुर: छत्तीसगढ़ में दो दिनों तक बारिश की बौछार में कमी आई थी. उसके बाद अब फिर भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के मध्य इलाके सहित कई जिलों में भारी बारिश होगी. मंगलवार से यह बारिश का दौर शुरू होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बस्तर और सरगुजा संभाग में सोमवार से दो दिन पहले तक बारिश हुई थी. लेकिन प्रदेश के कई इलाकों में बदरा शांत थे. अब यह बदरा मानसून के साथ और एक्टिव होने की स्थिति में है.
मौसम विभाग की तरफ से क्या कहा गया: मौसम विभाग की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि" एक मानसून की द्रोणिका का निर्माण हुआ है. जो राजस्थान के बीकानेर, दौसा, ग्वालियर और सीधी से होते हुए अंबिकापुर तक पहुंच रहा है. इसके बाद बालासोर से होते हुए यह दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक गुजरने वाली है. तो वहीं दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के सेंट्रल पोजिशन में भी एक चक्रवात की स्थिति बन रही है. जिस वजह से बड़ी मात्रा में समुद्र से नमी आने की संभावना है. यही वजह है कि इसका असर पड़ने जा रहा है. जिसकी वजह से अंबिकापुर सहित सरगुजा के कई इलाके, बस्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश होने की संभावाना है"
छत्तीसगढ़ के शहरों के तापमान पर नजर: बीते दो दिनों से प्रदेश में तापमान स्थिर रहा. बारिश नहीं होने की वजह से छत्तीसगढ़ के कई शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा था. रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री, पेण्ड्रारोड का मैक्सिमम टेंपरेचर 32 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव का रिकॉर्ड किया गया है. यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था.