रायपुर: बघेल सरकार कोरोना वायरस से प्रदेशवासियों की सुरक्षा के लिए निरंतर कई उपाय कर रही है. खाद्य सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बुधवार को प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर उनके जिले में मास्क 2 प्लाई और 3 प्लाई सर्जिकल मास्क, एन 95 मास्क और हैण्ड सेनिटाइजर, एल्कोहल बेस्ड फ्लोर क्लीनर, लिक्विड सॉप, हैंडवॉश की बाजार में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं.
जारी पत्र में सभी कलेक्टरों को अपने जिलों में व्यापारी संघों की बैठक बुलाकर राज्य सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में शामिल सामान के स्टॉक की समीक्षा करने को कहा है.
साथ ही आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, मुनाफाखोरी और काला बाजारी रोकने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.