रायपुर : राजधानी के सड्डू स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में तीन नाबालिगों के साथ दुष्कर्म हुआ है. दुष्कर्म की ये वारदात करीब एक हफ्ते पहले हुई है, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से परेशान परिजन थक हारकर शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचे.
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि, 'बीएसयूपी कॉलोनी में ही रहने वाले युवकों ने तीन नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है'. परिजन का आरोप है कि, 'जब वो दुष्कर्म की शिकायत और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विधानसभा चौकी पहुंचे थे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से भगा दिया'.
एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित परिजन
तीन नाबालिगों से दुष्कर्म के इस संगीन मामले में पुलिस की संवेदनहीनता से परेशान पीड़ित परिजन शुक्रवार को न्याय की गुहार लिए पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने एसपी से मामले की शिकायत करते हुए आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
'सीएम से की जाएगी शिकायत'
वहीं पीड़ित परिजनों के साथ कुछ राजनेता भी एसपी ऑफिस पहुंचे, जिन्होंने कहा कि, 'पीड़ित के परिजन जब थाने पहुंचे तो उनकी शिकायत नहीं सुनी गई, उल्टा उन्हें डराया-धमकाया गया. अगर इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इसकी शिकायत की जाएगी'.
ASP ने दिए कार्रवाई के आदेश
वहीं ग्रामीण एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने मामले को संवेदनशील बताते हुए कहा कि, 'मामले में थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है और जल्द ही इस मामले में कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा'.