रायपुरः धान खरीदी बोनस के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई. यह बैठक कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में रखी गई. बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी को छत्तीसगढ़ के कोयला से, बॉक्साइट से आयरन ओर से,सीमेंट से, बिजली से पानी से वनोपज से तो प्यार है लेकिन छत्तीसगढ़ के मेहनतकश किसानों के खून पसीने से उपजे धान को लेने से इंकार है.
मरकाम ने कहा कि अगर मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के किसानों के मेहनत का सम्मान नहीं किया तो मजबूरन सभी छत्तीसगढ़ियों को आर्थिक नाकेबंदी के लिए बाध्य होना पड़ेगा. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे प्रदेश अध्यक्ष हैं, वे जो भी फैसला लेंगे, हम कार्यकर्ता होने के नाते उसे मांनेंगे.