रायपुर : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम गुरुवार देर रात दिल्ली से रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस ने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. बस्तर के स्थानीय नेता ही उपचुनाव की रणनीति बनाएंगे'.
उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस ने संगठन का चुनाव का तरीका बदला है इसको लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. दिल्ली में भी 2 बार बैठक हो चुकी है'.
पढ़ें : देश में मंदी, छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाइल सेक्टर में 25 फीसदी की वृद्धि: भूपेश बघेल
मरकाम ने कहा कि, 'प्रदेश और जिला कार्यकारिणी एक घोषित की जाएगी, जो सत्ता में होंगे वो संगठन में नहीं होंगे और एक साथ दोनों सूची जारी करने की कोशिश है'.