रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंत्री से मिलिए कार्यक्रम में मोहम्मद अकबर ने सिल्वर जुबली बना ली है. मोहम्मद अकबर सोमवार को 25वीं बार राजीव भवन में 'मंत्री से मिलिए' कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और गाजे-बाजे के साथ उनका जमकर स्वागत किया. इस बीच मंत्री अमरजीत भगत भी कांग्रेस भवन पहुंचे और मोहम्मद अकबर को बधाई दी.
लोगों की समस्या सुनने पहुंचते हैं मंत्री
कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मोहम्मद अकबर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 'मंत्री से मिलिए' कार्यक्रम में वे 25वीं बार पहुंचे हैं'. उन्होंने बताया कि 'इस कार्यक्रम के दौरान आमलोग अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास पहुंचते हैं और वे उस समस्या के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को लिखते हैं और उसका निदान करते हैं'.
बचे हुए 14 वादे जल्द होंगे पूरे
अकबर ने कहा कि 'विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने 36 वादे किए थे. इसमें से 22 वादे पूरे कर लिए गए हैं. बाकी बचे हुए वादे भी जल्द पूरे कर लिए जाएंगे'.
सिल्वर जुबली पुस्तिका का विमोचन
इस दौरान अकबर ने 'मंत्री से मिलिए' कार्यक्रम के दौरान लिए गए आवेदनों और उससे संबंधित की गई कार्रवाई की जानकारी की सिल्वर जुबली पुस्तिका भी जारी की. इसमें उनके पास आए आवेदन और उसके निराकरण की जानकारी दी गई थी.
पढ़ें- कल अमेरिका जाएंगे सीएम भूपेश, हावर्ड यूनिवर्सिटी में देंगे व्याख्यान
बता दें कि मंत्री से मिलिए कार्यक्रम में सबसे ज्यादा मोहम्मद अकबर कांग्रेस भवन पहुंचे हैं. बाकी मंत्रियों के कांग्रेस भवन पहुंचने की संख्या काफी कम है. उनके बाद दूसरे नंबर पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल हैं, जो 8 बार मंत्री से मिलिए कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. बाकी मंत्रियों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संख्या नाम मात्र है.