ETV Bharat / state

अभनपुर की छात्राओं को मिला इंस्पायर अवॉर्ड - Multi purpose Equipment

बिलासपुर में राज्य स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रत्योगिता का आयोजन किया गया. इसमें अभनपुर के छात्रों का मॉडल चयनित हुआ और उन्हें पुरस्कृत किया गया.

Inspire Award compitition in Bilaspur
छात्रों को मिला इंस्पायर अवार्ड
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 10:37 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 4:09 PM IST

रायपुर : 5 से 7 फरवरी तक बिलासपुर में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता (inspire award ) का आयोजन किया गया. इसमें अभनपुर शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक शाला के छात्राओं के 2 मॉडल चयनित हुए हैं. कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप सोनिया सिन्हा, पुष्पलता और कल्पना सायतोड़े ने भाग लिया. शिक्षक भोलाराम साहू ने मार्गदर्शन किया.

छात्रों को मिला इंस्पायर अवार्ड

9वीं कक्षा के छात्राओं ने शिक्षक हेमन्त कुमार साहू के मार्गदर्शन में एक मॉडल बनाया है, जिसके जरिए महिलाओं को पानी लाने, भारी सामान उठाने के लिए 'मेरा बहुउद्देश्यीय उपकरण' (My Multi purpose Equipment) का निर्माण किया है. इसकी मदद से पानी, खाद, सब्जी जैसी भारी चीजों आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान लाया ले जाया सकता है.

रायपुर : 5 से 7 फरवरी तक बिलासपुर में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता (inspire award ) का आयोजन किया गया. इसमें अभनपुर शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक शाला के छात्राओं के 2 मॉडल चयनित हुए हैं. कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप सोनिया सिन्हा, पुष्पलता और कल्पना सायतोड़े ने भाग लिया. शिक्षक भोलाराम साहू ने मार्गदर्शन किया.

छात्रों को मिला इंस्पायर अवार्ड

9वीं कक्षा के छात्राओं ने शिक्षक हेमन्त कुमार साहू के मार्गदर्शन में एक मॉडल बनाया है, जिसके जरिए महिलाओं को पानी लाने, भारी सामान उठाने के लिए 'मेरा बहुउद्देश्यीय उपकरण' (My Multi purpose Equipment) का निर्माण किया है. इसकी मदद से पानी, खाद, सब्जी जैसी भारी चीजों आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान लाया ले जाया सकता है.

Intro:दीपक वर्मा अभनपुर स्लग-इंस्पायर अवार्ड एंकर-----राज्य स्तरीय inspire award प्रतियोगिता में शास. कन्या उ.मा. विद्यालय अभनपुर की छात्राओं ने राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के 2 मॉडल का चयन हुआ है जिसका आयोजन 5 से 7 फरवरी 2020 तक बिलासपुर में आयोजित किया गया है जिसमे बच्चों ने शिक्षक हेमन्त कुमार साहू के मार्गदर्शन में मॉडल बनाया है कु. उर्वशी जो कि कक्षा 9 वीं की छात्रा है इन्होंने महिलाओं को दूर से पानी लाने या फिर गृहनिर्माण के कार्य मे लगे महिलाओं को जोकि भारी वजन समान को अपने सिर में उठाकर दूर तक ले जाना पड़ता है जिससे उन्हें बहुत कष्ट एवं अधिक मेहनत की आवश्यकता होती है उर्वशी ने इस कष्ट को कम करने के लिए My Multipurpose Equipment ,मेरा बहुउद्देश्यीय उपकरण का निर्माण किया है जिसके सहायता से बहुत अधिक दूरी से सिर पर पानी लाने वाने महिलाओं को आसानी से बिना सिर में उठाये खिंचकर दूर तक पानी से भरी बाल्टी या समान जैसे- ईंट, गिट्टी, रेत , खाद ,सब्जियां इत्यादि के कहि भी आसानी से ले जाया जा सकते है ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय से प्रतिभागी के रूप में कु.सोनिया सिन्हा, कु.पुष्पलता एवं शिक्षक श्री भोला राम साहू, श्रीमती कल्पना सायतोड़े ने भाग लिया । बाइट 01 उर्वसी छात्राBody:.Conclusion:.
Last Updated : Feb 9, 2020, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.