रायपुर : 5 से 7 फरवरी तक बिलासपुर में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता (inspire award ) का आयोजन किया गया. इसमें अभनपुर शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक शाला के छात्राओं के 2 मॉडल चयनित हुए हैं. कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप सोनिया सिन्हा, पुष्पलता और कल्पना सायतोड़े ने भाग लिया. शिक्षक भोलाराम साहू ने मार्गदर्शन किया.
9वीं कक्षा के छात्राओं ने शिक्षक हेमन्त कुमार साहू के मार्गदर्शन में एक मॉडल बनाया है, जिसके जरिए महिलाओं को पानी लाने, भारी सामान उठाने के लिए 'मेरा बहुउद्देश्यीय उपकरण' (My Multi purpose Equipment) का निर्माण किया है. इसकी मदद से पानी, खाद, सब्जी जैसी भारी चीजों आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान लाया ले जाया सकता है.