रायपुर : 26 जनवरी को देखते हुए सुरक्षा सख्त कर दी गई है. इसके तहत रायपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाबलों ने मॉक ड्रिल किया. सबसे पहले एक बैग में कपड़े के साथ बम प्लांट करने की कार्रवाई की गई. शिफ्ट अधिकारी उप निरीक्षक दामिनी भारदिया और प्रधान आरक्षक आरएस द्विवेदी ने प्लेटफॉर्म पर गस्त चेकिंग के दौरान सुनसान जगह पर बैग को देखा.
महिला उप निरीक्षक दामिनी भारदिया ने वॉकी टॉकी के जरिए इसकी सूचना आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दिवाकर मिश्रा को दी. इसके बाद रेलवे पुलिस प्रभारी, स्टेशन निदेशक, डॉग स्क्वॉड टीम, आरपीएफ और बम दस्ता को भी बैग मिलने की जानकारी दी गई. सूचना पर शासकीय रेलवे पुलिस के सहायक उप निरीक्षक बीएन मिश्रा दो बल सदस्यों के साथ पहुंचे. डॉग स्क्वॉड टीम भी मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वॉयड टीम ने बैग की तालाशी ली.
पढ़ें : 'जेपी नड्डा पर की गई टिप्पणी सीएम की ओछी मानसिकता को दर्शाता है'
रायपुर में मॉकड्रिल
कुछ देर बाद बम दस्ता के प्रधान आरक्षक उमेश तिवारी मौके पर बम सूट पहनकर पहुंचे. उनके द्वारा टेलीस्कोपिक रॉड से चेक कर बैग में रखे वस्तु की जांच की गई. इसके बाद बैटरी द्वारा दिए गए पावर ऑफ सोर्स को कटर से कट किया गया. बैग को सेफ डिस्पोजल एरिया लाया गया. इस मॉकड्रिल में पुलिस प्रशासन मौजूद रहा.