रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच 26 जुलाई से विधानसभा का सत्र आयोजित किया गया है. आगामी सत्र को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत (chhattisgarh assembly speaker charandas mahant) ने बयान जारी कर वैक्सीन नहीं लगाने वाले विधायकों को सदन में प्रवेश न मिलने की बात कही है. उन्होंने तीसरी लहर को देखते हुए सभी विधायकों से कहा है कि कम से कम वैक्सीन की पहली डोज लगवा लें.
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत (Assembly Speaker Charandas Mahant) ने कहा है, जिस विधायक को वैक्सीन नहीं लगा होगा, वह विधानसभा में सदन की कार्यवाही में भाग नहीं ले पाएंगे. वैक्सीनेशन के बाद विधायक सदन में प्रवेश कर पाएंगे.
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को लिखा था पत्र
28 जून को विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत (Charandas Mahant) ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए विधानसभा सत्र से पहले सभी विधायकों को वैक्सीन लगवा लेने की अपील की थी. पत्र में उन्होंने कहा था कि जिन सदस्यों को प्रथम डोज नहीं लगा हुआ है, आगामी सत्र से पूर्व लगवा लें और जिन सदस्यों ने प्रथम डोज लगवा लिए हैं. वह अपने तय समय अनुसार दूसरा डोज भी जल्दी लगवा लें.
संक्रमण के मामले कम, लेकिन तीसरी लहर का खतरा बरकरार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के प्रकरणों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन डेल्टा वेरिएंट से बचाव को लेकर लगातार सरकार काम कर रही है. इस बीच सभी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और साथ ही मास्क का इस्तेमाल बरकरार रखने की अपील की गई है.
प्रदेश में संक्रमण की स्थिति
सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में 5220 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. सोमवार प्रदेश में कुल 319 संक्रमित मरीज मिले हैं. अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 13457 लोगों की मौत हुई है.