रायपुर: राजधानी के शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड के रामकुंड वासुदेव पारा में पीलिया की शिकायत मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. जिसके बाद रायपुर पश्चिम के कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने पीलिया प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. जहां विधायक ने घर-घर जाकर लोगों को पानी उबालकर पीने, साफ-सफाई से रहने और मास्क लगाने की सलाह दी.
लोगों के साथ ही विधायक ने निगम अमले को भी मोहल्ले में साफ-सफाई रखने, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने, कीटनाशक का छिड़काव करने के निर्देश दिए.
पीलिया के कारणों का पता लगा रहा प्रशासन
विकास ने कहा कि 'कोरोना महामारी संकट के बीच पीलिया बीमारी का उभरकर आना चिंताजनक बात है. स्वास्थ्य अमले को क्षेत्र में कैंप लगाकर पीड़ितों का टेस्ट करने और दवाई देने के निर्देश दिया गया है. वहीं निगम की टीम पीलिया के कारणों का पता लगा रही है. कुछ घरों में नल कनेक्शन की पाइप नाली से लगी हुई है. उसे ऊपर किया जा रहा है. बोरवेल, कुआं के पानी को चेक किया जा रहा है. कुआं के पानी को जीवाणु रहित करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर, पोटाश, डाला जा रहा है.