रायपुर: रविवार को रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय PPE किट पहनकर लोगों का सैंपल लेने सड़क पर उतरे. विधायक ने क्षेत्र के ठेले-गुमटी वालों और सब्जी विक्रेताओं की कोरोना की जांच कराई. आरटीपीसीआर टेस्ट के जरिए सभी की जांच की गई. साथ ही सभी को मास्क का वितरण भी किया.
जांच के दौरान शहर के टाटीबंध के मंगल भवन और ईदगाह भाठा मैदान में लगने वाले बाजार में लोगों के सैंपल लिए गए. जब लोगों का सैंपल लिया जा रहा था उस दौरान क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय भी PPE किट पहनकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौजूद रहे. साथ ही विधायक ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में भी जानकारी दी. इसके अलावा लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की भी अपील की.
रायपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच अनलॉक 1.0 में खुले मॉल्स और शॉपिंग सेंटर्स
स्वास्थ्य विभाग सजग
विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के निर्देश पर रायपुर नगर निगम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम सार्वजनिक स्थलों में व्यापार करने वाले लोगों का सैंपल ले रही है. जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा हो सके और इस कोरोना संक्रमण से छत्तीसगढ़ को जल्द से जल्द राहत मिल सके.
लोगों तक पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग कर रहा जांच
बता दें कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना टेस्ट के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ रही है. लंबी लाइनों में खड़े रहने के बाद भी लोगों का कोरोना टेस्ट नहीं हो पा रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ में एक अलग ही व्यवस्था शुरू की गई है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम खुद लोगों तक पहुंच कर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल ले रही है.