रायपुर: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के आंकड़ों को फर्जी बताया है. बीजेपी नेताओं के बयान पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर बीजेपी को कुछ बोलने का हक नहीं है. छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश के किसानों ने बीजेपी से ये हक छीन लिया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं.
विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा के जो नेता आंदोलन कर रहे हैं, उसमें विपक्ष के नेता भी शामिल है. उन्होंने बोनस भी भी लिया, कर्जा भी माफ कराया और राजीव गांधी ने योजना का पैसा लिया. अब वे आंदोलन किस बात का कर रहे हैं. यह समझ से परे है. विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों को छत्तीसगढ़ में आंदोलन करने की इच्छा नहीं है, लेकिन भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को दिखाने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है.
पढ़ें-भूपेश सरकार के जारी किए धान खरीदी के आंकड़े फर्जी-विष्णुदेव साय
बीजेपी पर साधा निशाना
विकास उपाध्याय ने आगे कहा कि चार स्टेट में चुनाव होने वाले हैं उस पर फर्क ना पड़े इसके लिए वे अलग-अलग प्रदेशों में किसानों के माध्यम से झूठा ओर नकली आंदोलन कर ढकोसला कर रहे हैं. आज बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी स्थिति भाजपा की हो गई है.