ETV Bharat / state

रायपुरः जमीन अधिग्रहण को लेकर विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार

रायपुर के आरंग जनपद पंचायत के ग्राम भिलाई में CRPF के द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर क्षेत्र के विधायक धनेंद्र साहू ने संज्ञान लिया और जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने CRPF जवानों के बर्बर व्यवहार को विधानसभा सत्र में उठाने की बात की है.

MLA Dhanendra Sahu initiative to save villager's land
जमीन बचाने विधायक धनेंद्र साहू ने किया पहल
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 8:41 AM IST

रायपुरः आरंग जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम भिलाई में CRPF के द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर क्षेत्र के विधायक धनेंद्र साहू ने जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है.ग्रामीण का आरोप है कि गांव के आम निस्तारी, स्कूल की जमीन और बच्चों के खेल मैदान को सीमांकन के बहाने CRPF द्वारा कब्जा करने के लिए बड़ी संख्या में जवानों को भेजा गया था.

विधायक धनेंद्र साहू की अधिकारियों को फटकार

दरअसल 28 फरवरी को CRPF के जवान गांव के जमीन पर कब्जा जमाने के लिए दो बसों में अचानक गांव में आ धमके और स्कूल के लिए आरक्षित जमीन और खेल मैदान में तार से घेरा करने लगे, जिसपर गांव वालो ने आपत्ती जताई. ग्रामीणों ने बताया कि CRPF कैंप के लिए पहले ही 127 एकड़ जमीन दी जा चुकी है, बावजूद इसके बाउंड्री के बाहर घेराबंदी किया जा रहा था.

जवान पर निहत्थे ग्रामीणों को पीटने का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर उपस्थित RI ने सीमांकन करने का हवाला दिया. इसपर ग्रामीण ने पहले सूचना नहीं देने की बात कही. ग्रामीणों का आरोप है कि जिसके बाद CRPF के जवान ने सरपंच और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और डंडे और रॉड से पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने SDM कार्यालय में दबिश दिया. जिसपर SDM ने मामला में समझौता का आश्वासन दिया और फोर्स को गांव से वापस बुलवा लिया है.

विधानसभा सत्र में उठाएंगे मामलाः विधायक

घटना का पता लगने पर दूसरे दिन विधायक धनेन्द्र साहू घायलों से मिलने भिलाई पहुंचे. गांव वालो ने उन्हें बताया कि वे पहले ही CRPF को अतिरिक्त अधिग्रहण को लेकर आपत्ति जताई थी. विधायक ने आसपास के गांव में अब कोई भी जमीन कैंप को कब्जा नहीं करने देने का आश्वासन दिया है, जिसके लिए उन्होंने उच्चस्तरीय अधिकारीयों से मिलकर इसपर फौरन रोक लगाने की पहल की है. जिसके बाद CRPF ने घेराबंदी को वापस उखाडकर ले गए है. विधायक ने मामला विधानसभा सत्र मे भी उठाने का आश्वासन दिया है. घायल ग्रामीणो ने थाने में CRPF के खिलाफ FIR दर्ज कराया है और न्याय की गुहार लगाई है.

रायपुरः आरंग जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम भिलाई में CRPF के द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर क्षेत्र के विधायक धनेंद्र साहू ने जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है.ग्रामीण का आरोप है कि गांव के आम निस्तारी, स्कूल की जमीन और बच्चों के खेल मैदान को सीमांकन के बहाने CRPF द्वारा कब्जा करने के लिए बड़ी संख्या में जवानों को भेजा गया था.

विधायक धनेंद्र साहू की अधिकारियों को फटकार

दरअसल 28 फरवरी को CRPF के जवान गांव के जमीन पर कब्जा जमाने के लिए दो बसों में अचानक गांव में आ धमके और स्कूल के लिए आरक्षित जमीन और खेल मैदान में तार से घेरा करने लगे, जिसपर गांव वालो ने आपत्ती जताई. ग्रामीणों ने बताया कि CRPF कैंप के लिए पहले ही 127 एकड़ जमीन दी जा चुकी है, बावजूद इसके बाउंड्री के बाहर घेराबंदी किया जा रहा था.

जवान पर निहत्थे ग्रामीणों को पीटने का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर उपस्थित RI ने सीमांकन करने का हवाला दिया. इसपर ग्रामीण ने पहले सूचना नहीं देने की बात कही. ग्रामीणों का आरोप है कि जिसके बाद CRPF के जवान ने सरपंच और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और डंडे और रॉड से पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने SDM कार्यालय में दबिश दिया. जिसपर SDM ने मामला में समझौता का आश्वासन दिया और फोर्स को गांव से वापस बुलवा लिया है.

विधानसभा सत्र में उठाएंगे मामलाः विधायक

घटना का पता लगने पर दूसरे दिन विधायक धनेन्द्र साहू घायलों से मिलने भिलाई पहुंचे. गांव वालो ने उन्हें बताया कि वे पहले ही CRPF को अतिरिक्त अधिग्रहण को लेकर आपत्ति जताई थी. विधायक ने आसपास के गांव में अब कोई भी जमीन कैंप को कब्जा नहीं करने देने का आश्वासन दिया है, जिसके लिए उन्होंने उच्चस्तरीय अधिकारीयों से मिलकर इसपर फौरन रोक लगाने की पहल की है. जिसके बाद CRPF ने घेराबंदी को वापस उखाडकर ले गए है. विधायक ने मामला विधानसभा सत्र मे भी उठाने का आश्वासन दिया है. घायल ग्रामीणो ने थाने में CRPF के खिलाफ FIR दर्ज कराया है और न्याय की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.